हम सब अपना रक्त टेस्ट करवा कर ही शादी करेंगे, थैलीसीमिया को लेकर 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने ली शपथ

Share on:

इंदौर. हम यह शपथ लेते हैं कि हम सभी शादी से पहले अपना ब्लड टेस्ट करवाएंगे। वहीं अपनी थैलीसीमिया स्टेटस रिपोर्ट साथ रखेगे और अगर हम कैरीअर हुए तो हम किसी कैरीअर से शादी नहीं करेगे। 200 से ज्यादा स्टूडेंट्स की यह शपथ रेनेसा यूनिवर्सिटी में ली गई। डॉ रजनी भंडारी के आव्हान पर इन स्टूडेंट्स ने यह शपथ ली, इसके साथ अपने घर परिवार में भी इसको लेकर जागरूकता फैलाने के की बात कही। जागरूकता अभियान के तहत थैलीसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप ने रेनेसा यूनिवर्सिटी में 53वा इवेंट आयोजित किया।

ग्रुप द्रारा शहर में एक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमे इलाज से ज़्यादा बचाव पर फ़ोकस करके ये संदेश दिया जा रहा है, ताकि इस बीमारी से पीड़ित बच्चो के जन्म को रोका जा सके। पिछले 26 वर्षों से इस क्षेत्र में कार्यरत ग्रुप थैलीसीमिया एंड चाइल्ड वेलफेयर ग्रुप ने रेनेसा यूनिवर्सिटी में 53 वा इवेंट आयोजित किया। इस मौके पर डॉ किशोर चांद की ने पी पी टी के द्वारा थैलीसीमिया बीमारी के बारे में विस्तृत जानकारी स्टूडेंट्स को दी।

Also Read : मणिपुर के छात्रों ने की CM शिवराज से मुलाकात, प्रदेश की संस्कृति को समझ मणिपुर नृत्यों की हुई प्रस्तुति

वाईस चांसलर डॉ राजेश दीक्षित नीरव, और डॉ रजनी उँड़ियल के सहयोग से ये इवेंट आयोजित किया गया । इस अवसर पर ग्रुप प्रेसिडेंट और मेम्बर पुष्पा अग्रवाल ने डॉ राजेश दीक्षित जी को पत्रिका ख़ुशबू भेट की