एसजीएसआईटीएस एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा संस्थान को मिली वॉली-बॉल टर्फ कोर्ट की सौगात

Share on:

इंदौर। एसजीएसआईटीएस एलुमनाई एसोसिएशन ने आज शहर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित संस्थान गोविन्दराम सेकसरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस को एक वॉली – बॉल टर्फ कोर्ट बनाकर सौंपा। एक सादे और गरिमामय कार्यक्रम में कॉलेज के भूतपूर्व छात्र अशोक सोजतिया के हाथों डायरेक्टर राकेश सक्सेना को यह खेल का मैदान हस्तांतरित किया गया।

वॉली – बॉल टर्फ कोर्ट के बारे में अध्यक्ष संदीप कंसल एवं सचिव गिरीश गुप्ता ने बताया कि लम्बे समय से छात्रो में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु एक वॉली – बॉल टर्फ कोर्ट की जरूरत महसूस की जा रही थी, जिसे आज हम खेलने के लिए तैयार कर संस्थान को सौंप रहे हैं। उन्होंने बताया कि 50 से भी कम दिनों में तैयार किया गया यह टर्फ कोर्ट सभी मानकों को ध्यान में रखकर 5 से 8 वर्षों के मेंटेनेंस की गारंटी के साथ बनवाया गया है। इतना आधुनिक और सभी मानकों को ध्यान में रखकर बनाया गया ऐसा वॉलीबॉल टर्फ कोर्ट संभवतः मध्य भारत के किसी भी इंजीनियरिंग संस्थान में नहीं है।

एसजीएसआईटीएस एलुमनाई एसोसिएशन के भारत के मुख्य शहरों के अलावा अमेरिका, सिंगापुर, कनाडा, इंग्लॅण्ड और मिडल ईस्ट में भी अपने चैप्टर्स हैं जिसके 20,000 से भूतपूर्व छात्र सदस्य हैं और अधिकतर सक्रिय हैं. कॉलेज से निकलकर यहाँ के छात्र देश – विदेश में कई उच्च पदों पर आसीन है और समय-समय पर संस्थान की विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यों में अपना योगदान देते रहे हैं ताकि उनका यह कॉलेज आगे भी कई पीढ़ियों को तैयार करता रहे।

Also Read : बाहुबली अतीक अहमद को सजा सुनाने वाले जज की बढ़ाई गई सुरक्षा, मिली Y श्रेणी की सिक्योरिटी

संदीप कंसल एवं सचिव गिरीश गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज के छात्रो हेतु एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा और भी कार्य किये गए जिसमे इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग की लैब्स को अपग्रेड करना, ज़रूरतमंद छात्राओं के लिए गर्ल्स हॉस्टल में कंप्यूटर सेंटर की स्थापना, वाटर प्युरीफ़ायर्स लगाना इत्यादि मुख्य हैं। इसके अलावा हमने संगीत में रुचि वाले छात्रों हेतु वाद्य यंत्र उपलब्ध करायेl पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी हमने मेधावी छात्रों को ग़ोल्ड मेडल देने का निर्णय लिया है।