बाहुबली अतीक अहमद को सजा सुनाने वाले जज की बढ़ाई गई सुरक्षा, मिली Y श्रेणी की सिक्योरिटी

Share on:

नई दिल्ली। उमेश पाल अपहरण केस में उत्तर प्रदेश के बाहुबली अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। अब खबर आ रही है कि, अतीक अहमद को सजा सुनाने वाले जज की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले जज दिनेश चंद्र शुक्‍ला की सुरक्षा बढ़ाकर Y श्रेणी कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, MP, MLA कोर्ट के जज दिनेश चंद शुक्ल को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। अतीक अहमद को सजा सुनाने के बाद शासन की ओर से यह कदम उठाया गया है। बता दें Y श्रेणी की सुरक्षा के तहत 8 सुरक्षाकर्मी और दो कमांडो रहेंगे। पुलिस की सुरक्षा में ही वो अदालत पहुंचे थे। उनकी गाड़ी को पुलिस की गाड़ियां एस्कॉर्ट कर रही थीं।

Also Read – Breaking : हाईकोर्ट ने जयपुर में हुए बम ब्लास्ट के चारों आरोपियों को बरी किया, स्थानीय अदालन ने सुनाई थी फांसी की सजा

जानकारी के लिए आपको बता दे कि, 28 मार्च को 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण केस में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट के जज डॉ दिनेश चंद्र शुक्ल ने अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। अब सरकार ने बडा कदम उठाते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ाकर Y श्रेणी कर दी है। जस्टिस दिनेश चंद्र शुक्‍ला रायबरेली के रहने वाले हैं। वह 2009 बैच के जुडिशरी सर्विस के अधिकारी है।