Breaking : हाईकोर्ट ने जयपुर में हुए बम ब्लास्ट के चारों आरोपियों को बरी किया, स्थानीय अदालन ने सुनाई थी फांसी की सजा

Share on:

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट से जुड़े केस की बड़ी खबर सामने आई है। 13 मई 2008 को जयपुर में हुए बम धमाकों में पकड़े गए चारों आरोपियों को राजस्थान हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, पहले स्थानीय अदालन ने इन्हें फांसी की सजा सुनाई थी, अब राजस्थान हाईकोर्ट ने बडा फैसला सुनाते हुए उन्हें बरी कर दिया है।

हाईकोर्ट में चारों आरोपियों ने 28 अपील पेश की थी। इन अपीलों में फांसी की सजा को खत्म करने की अपील भी थी। दरअसल चारों आरोपियों को ट्रायल कोर्ट ने फांसी की सजा दी थी। फांसी की सजा के खिलाफ दायर अपीलों पर सुनवाई के बाद उच्च न्यायाल ने चार आरोपियों को बरी कर दिया है। बुधवार यानी आज हुई सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने दोषियों की अपील को मंजूर कर दिया है।

Also Read – करोड़ों लोगों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, UPI पेमेंट पर नहीं ल‍िया जाएगा क‍िसी तरह का चार्ज

48 दिनों से इस पूरे केस पर सुनवाई चल रही थी। रोचक बात है कि चार बरस पहले ट्रायल कोर्ट ने इन आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई थी। जानकारी के लिए आपको बता दे कि, 13 मई 2008 को जयपुर में 8 बम धमाके हुए। इसमें 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोग गंभीर घायल हो गए थे।