Baba Vanga Prediction : जुलाई में आएगी तबाही! बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों से डरे लोग, मानव जीवन पर होगा असर

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 2, 2025
Baba Vanga Prediction

Baba Vanga Prediction : भविष्यवाणियों को लेकर चर्चित रह चुकी बुल्गारिया की रहस्यमई भविष्यवक्ता बाबा वेंगा एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार उनकी 2025 में जुलाई महीने को लेकर भविष्यवाणियों ने दुनिया भर की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल बाबा वेंगा ने अपनी भविष्यवाणी में 2025 में कई हादसों का जिक्र किया है।

इसके साथ ही अब जापानी बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों को भी बल मिल रहा है। दरअसल जापान की बाबा वेंगा कहीं जाने वाली भविष्यवक्ता ने अपनी किताब ” द फ्यूचर आई सी” में जुलाई के महीने में कई बड़े प्राकृतिक और राजनीतिक हादसों की चेतावनी दी है। जिसमें भूकंप, सुनामी, वैश्विक आर्थिक संकट जैसे चीज शामिल है।

बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार जुलाई 2025 में जापान के पास समुद्र के नीचे एक दरार खुलने की आशंका जताई गई है। इस दावे के अनुसार इससे भूकंप आ सकता है और समुद्र में इतनी ऊंची लहरें उठेगी, जो सुनामी में बदल सकती है।

वैज्ञानिक रिपोर्ट के अनुसार हाल के हफ्तों में जापान और फिलिपींस के पास हल्के भूकंप रिकॉर्ड किए गए थे। जिससे एक बार फिर से भविष्य वक्ताओं की चेतावनी को गंभीरता से लिया जा रहा है। जापानी भविष्यवक्ता के इस बात से कई लोग डरे और सहने और कई लोगों ने अपने फ्लाइट की टिकट कैंसिल कर दी है वहीं कई लोग अपने घर को छोड़कर दूसरी जगह प्रस्थान कर चुके हैं।

जुलाई में प्राकृतिक आपदाओं की भी भविष्यवाणी

बाबा वेंगा ने जुलाई में प्राकृतिक आपदाओं की भी भविष्यवाणी की है। 2025 में उन्होंने कई घटनाओं की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि तीन तत्व आग,वायु और जल से विनाश की आशंका जताई जा रही है। कुछ हिस्से में जंगल में भीषण आग लगेगी। वहीं तूफान में भारी बारिश से बाढ़ की घटनाएं भी दर्ज की जा सकती है।

दुनिया भर में जलवायु संकट भी देखा जा सकता है। ज्योतिष गणनाओं के अनुसार मंगल राहु और केतु के अंगारक योग बने हुए हैं। जिससे अत्यंत अशोक माना जाता है। ज्योतिष्यों का दावा है कि इस स्थिति से दुनिया भर में भूकंप ज्वालामुखी विस्फोट और युद्ध जैसे हालात बन सकते हैं।

बाबा बेंगा ने 2025 में वैश्विक आर्थिक मंदी के भी संकेत दिए हैं। वर्तमान आर्थिक स्थिति पर नजर डालें तो बेरोजगारी महंगाई और आईटी सेक्टर में भारी छटनी, इन संकेतों को मजबूती देती है। अमेरिका यूरोप और एशिया के कई देशों में मंदी की आशंका बढ़ती जा रही है।

बाबा वेंगा की सबसे चर्चित भविष्यवाणी है यह है कि इंसान एलियन से संपर्क कर सकता है। 2025 में अब तक इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिला लेकिन नासा और अन्य स्पेस एजेंसी एलियन जीवन की संभावनाओं की लगातार खोज कर रही है।

बता दे की बाबा वेंगा का जन्म 1911 में बुल्गारिया में हुआ था। 12 वर्ष की आयु में एक तूफान के दौरान उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी। उनकी मृत्यु 1996 में हुई थी। उनके पचासी प्रतिशत से अधिक भविष्यवाणी अभी तक सही साबित होने के दावे किए जाते हैं।