Video: ट्रेन में अचानक दिखे शिवराज, मामा के साथ सेल्फी लेने के लिए लगी भीड़, देखें वीडियो

ravigoswami
Published on:

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी लोकप्रियता के लिए जाने जातें है। खासकर बच्चों और महिलाओं के लिए खुद को मामा और भाई कहतें है। इस बीच नई दिल्ली से भोपाल जाने वाली एक ट्रेन में सफर करते हुए दिखे। जिसपर लोग हैरान हो गए और मामा से मिलने के लिए भीड़ लग गई। इस दौरान शिवराज सिंह ने अपने मधुर बर्ताव से सभी को सहज कर दिया और लोग उनसे घुलने-मिलने लगे। इसके बाद बारी बच्चों की आई, जिन्होंने उनके साथ सेल्फी खिंचवाई।

शिवराज सिंह ने एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होनें लिखा कि आज नई दिल्ली से ‘शताब्दी एक्सप्रेस’ ट्रेन में यात्रा कर रहा हूं। इस दौरान यात्रा का अनुभव अत्यंत आनंददायक है। रेल मंत्री की भी तारीफ की और कहा कि भारतीय रेल की तेज गति न्यू इंडिया की बढ़ती जरूरतों को पूरा कर यात्रियों के सफर को किफायती, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के लिए निरंतर कार्यशील है।

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद चौहान ने 11 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए मंत्रिमंडल में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री का कार्यभार संभाला था।उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय का प्रभार भी दिया गया है। बता दें वरिष्ठ भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान अपने तीन दशक से अधिक लंबे राजनीतिक जीवन में पहली बार केंद्रीय कैबिनेट मंत्री बने हैं।

इस दौरान भोपाल में शिवराज सिंह चौहान के स्वागत के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कई सामाजिक और कर्मचारी संगठनों के साथ मिलकर भोपाल में 65 से अधिक जगहों पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी की है। बता दें चौहान दोपहर 215 बजे शताब्दी एक्सप्रेस से भोपाल स्टेशन पहुंचेंगे।