Video: पानी से लबालब सड़क पर बंद हुई लग्जरी ‘Rolls-Royce’ कार, लोगों ने जमकर लिए मजे, बोले- मेरी Alto ही..

ravigoswami
Published on:

दिल्ली में गर्मी के बाद जमकर बारिश हो रही है। जिससे सड़के लबालब पानी से भर गई है। इस बीच पानी में फंसी लग्जरी कार का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिस पर लोगों की कई प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वीडियो में एक रोल्स-रॉयस को बाढ़ वाली सड़क के बीच में फंसा हुआ दिखाया गया है, जबकि अन्य वाहन वहां से गुजर रहे हैं और उसकी लाइटें जल रही हैं।

यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो पर कैप्शन में लिखा, “कार की कीमत चाहे जो भी हो, कार रखने का पूरा मतलब यह है कि आप जब चाहें उसे चला सकें। दिल्ली की जलजमाव वाली सड़कों पर एक रोल्स रॉयस घोस्ट को ख़राब होते देखना दुखद है। सबसे दुखद बात यह है कि भारत की राजधानी में बुनियादी ढांचा कैसा है। वही वीडियो को देख लोगों ने जमकर मजे लिए। एक यूजर ने कहा सुजुकी की अल्टो कार बढ़िया है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Car Crazy India® (@carcrazy.india)

वीडियो में देखा जा सकता है, की शुरुआत में एक काले रंग की रोल्स-रॉयस घोस्ट को बारिश के बीच दिल्ली की एक सड़क के बीच में फंसा हुआ दिखाया गया है। जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, अन्य वाहनों को वहां से गुजरते देखा जा सकता है। कुछ लोग, जिनका दोपहिया वाहन टूट गया, उन्हें हैंडल का उपयोग करके सड़क पर खींचते देखा गया। यह वीडियो मारुति सुजुकी कार चला रहे एक शख्स ने बनाया था।