Video: चचा ने कयामत-कयामत गाने पर किया जबरदस्त डांस, धुआंधार परफॉर्मेंस देख लोग हुए हैरान

ravigoswami
Updated on:

सोशल मीडिया पर आए दिन कई ऐसे वीडियो वायरल होते है । जिन्हे देख कर यकीन नही होता है। सोशल मीडिया से कई लोगो के टैलेंट वायरल होतें है। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके डांस को देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि कोई इस उम्र में इतना एनर्जेटिक परफॉर्मेंस कैसे दे सकता है।

वीडियो में देखा जा सकता है। कुर्ता पजामा पहने अंकल कयामत-कयामत पर डांस करते नजर आ रहे हैं। उनके एक्सप्रेशन से लेकर मूव्स तक कमाल के हैं। वीडियो देखकर आप यकीन नही करेगें ये कोई नौसिखिया डांसर है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by RaEEs:) (@not_yours_raees01)

वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम  पर @not_yours_raees01 शेयर किया है। हजारों यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है। एक यूजर ने लिखा है- कयामत कयामत वाला स्टेप कमाल का था आपका, बहुत बढ़िया अंकल जी । दूसरे यूजर ने लिखा है- अंकल चार दिन की जिंदगी है इसी तरह खुल के जियो। तीसरे यूजर ने लिखा है- जब ये गाना आया होगा तब ये अंकल एकदम यंग होंगे। चौथे ने लिखा है- चचा की डांसिंग स्टाइल लाजवाब है।