मध्य प्रदेश में इंदौर यातायात पुलिस के अथक प्रयासों को सम्मानित करने के लिए जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वी ने आज शहर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ऑन-फील्ड इंदौर ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को 150 से अधिक रिफलेक्टिव सेफ्टी जैकेट्स वितरित किए। ये रिफलेक्टिव सेफ्टी जैकेट्स श्री मनीष कुमार अग्रवाल (डीसीपी ट्रैफिक, इंदौर ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश) को कविता नंदकरनी (क्लस्टर बिज़नेस हैड, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, वोडाफोन आइडिया) द्वारा इंदौर के कमिश्नर ऑफ पुलिस श्री मकरंद देवस्कर की मौजूदगी में दिए गए।
इंदौर मध्य प्रदेश के सबसे बड़े शहरों में से एक है, जिसे कई उद्योगों के लिए जाना जाता है। शहर में ऑन-फील्ड ट्रैफिक पुलिस, यातायात के सुगम प्रवाह और कानून एवं नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन सेफ्टी जैकट्स का रिफलेक्टिव फीचर सनिश्चित करेगा कि वाहन चालक, खासतौर पर रात के अंधेरे या कम रोशनी में इन अधिकारियों को देख सकें। ताकि उनके साथ दुर्घटना की संभावना को कम कर उनकी सुरक्षा और कलयाण को सुनिश्चित किया जा सके।
इस पहल पर बात करते हुए कविता नंदकरनी, क्लस्टर बिज़नेस हैड, मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़, वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘मूल्य-उन्मुख संगठन होने के नाते हम अपने संचालन क्षेत्रों में सभी हितधारकों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और कल्याण के सर्वोच्च मानक स्थापित करना चाहते हैं। यातायात पुलिस कर्मचारी शहरों की कार्यप्रणाली को सुगम बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ऐसे में उन्हें रिफलेक्टिव सेफ्टी जैकेट्स देना उनके प्रयासों को सराहने की दिशा में छोटा सा कदम है।’
इंदौर यातायात पुलिस को गुणवत्तापूर्ण सेफ्टी जैकेट्स वितरित करने के लिए वी के प्रयासों की सराहना करते हुए श्री मनीष कुमार अग्रवाल, डीसीपी ट्रैफिक, इंदौर ट्रैफिक पुलिस, मध्य प्रदेश ने कहा, ‘‘इंदौर सड़क दुर्घटनाओं की दृष्टि से हाई-रिस्क ज़ोन बन रहा है। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें और कार चलाते समय सीट बेल्ट पहनना न भूलें। किसी भी व्यक्ति को नशे की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए। मैं प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर वोडाफोन आइडिया के प्रति आभारी हूं, जिन्होंने इस तरह की पहल के लिए एमपी यातायात पुलिस के साथ साझेदारी की है।’