सावन में शिवलिंग पर लौंग क्यों चढ़ाते हैं? वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान!

Author Picture
By Kumari SakshiPublished On: July 17, 2025
सावन में शिवलिंग पर लौंग क्यों चढ़ाते हैं

सावन का महीना शिवभक्ति, व्रत, उपवास और अभिषेक का विशेष समय होता है. इस पावन माह में श्रद्धालु तरह-तरह की वस्तुएं शिवलिंग पर अर्पित करते हैं, जैसे दूध, जल, बेलपत्र, धतूरा आदि. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोग शिवलिंग पर लौंग भी चढ़ाते हैं? लौंग, जो आमतौर पर रसोई का एक मसाला है, उसे भगवान शिव को क्यों अर्पित किया जाता है? इसके पीछे छिपे हैं आध्यात्मिक, आयुर्वेदिक और ज्योतिषीय रहस्य, जो आपको चौंका सकते हैं.

सावन में शिवलिंग पर लौंग क्यों चढ़ाते हैं?
सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे शुभ और प्रभावशाली समय माना जाता है. इस महीने में शिवभक्त विशेष रूप से जल, बेलपत्र, दूध, भस्म, भांग और लौंग चढ़ाकर भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं. इनमें से “लौंग (Clove)” चढ़ाने की परंपरा बहुत ही गूढ़ और चमत्कारी मानी जाती है.

लौंग: सिर्फ मसाला नहीं, बल्कि ऊर्जावान तंत्र शक्तिवान तत्व
लौंग में मौजूद होती है तीव्र अग्नि तत्व की ऊर्जा जो नकारात्मकता को नष्ट करने में सक्षम मानी जाती है. तंत्र शास्त्र के अनुसार, लौंग को अग्नि, वायु और आकाश तत्वों का प्रतीक माना गया है और जब इसे शिवलिंग पर अर्पित किया जाता है, तो यह व्यक्ति के जीवन की ग्रह बाधाओं, नजर दोष और मानसिक परेशानियों को दूर करती है.

1. लौंग शिवजी के “तामस” तत्व को शांत करती है- भगवान शिव रुद्र रूप में तामसिक प्रकृति के देव माने जाते हैं. लौंग का तीखा और उष्ण प्रभाव उनके उस रूप को शांत करने में सहायक माना जाता है. इसी कारण सावन में लौंग चढ़ाकर शिव को शांत, प्रसन्न और कृपालु किया जाता है.

2. आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने का उपाय- ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, शिवलिंग पर लौंग और कपूर चढ़ाने से शनि, राहु और केतु जैसे पाप ग्रहों की दशा शांत होती है. यह उपाय उन लोगों के लिए बेहद प्रभावी होता है जिन्हें धन की तंगी, व्यापार में घाटा या करियर में रुकावटें आ रही हों.

3. बुरी नजर और नकारात्मक ऊर्जा का नाश- लौंग को नजर दोष से रक्षा करने वाला प्राकृतिक तावीज़ माना गया है. यदि किसी को बार-बार बुरी नजर लगती हो, मानसिक बेचैनी या भय हो, तो सावन में सोमवार के दिन शिवलिंग पर लौंग चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है.

4. मनोकामना पूर्ति का अचूक उपाय- कई श्रद्धालु दो लौंग और एक कपूर शिवलिंग पर चढ़ाकर उसकी भस्म को तिलक में प्रयोग करते हैं. यह उपाय कहा जाता है कि मनोकामनाएं पूरी करने और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने में अत्यंत प्रभावशाली होता है.

5. लौंग की धूप – वातावरण को बनाती है पवित्र सावन में कई लोग लौंग को जलाकर शिवलिंग के पास धूप देते हैं. इसका कारण यह है कि “लौंग की सुगंध नकारात्मक शक्तियों को दूर करती है और स्थान को दिव्य ऊर्जा से भर देती है.”

सही तरीका: ऐसे चढ़ाएं लौंग शिवलिंग पर
सोमवार को प्रातः स्नान कर शिव मंदिर जाएं, शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक करें, दो लौंग और एक कपूर लेकर शिवलिंग पर अर्पित करें, इसके बाद “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जप करें, अंत में प्रणाम कर, प्रसाद ग्रहण करें.