भोपाल: शिवराज कैबिनेट में उषा ठाकुर को भी जगह मिली है। उषा ठाकुर ने आज मंत्री पद की शपथ ली है। उषा ठाकुर की गिनती प्रदेश के उन नेताओं में है, जो सीट बदलकर चुनाव जीतते आ रहे हैं। सबसे पहला चुनाव उन्होंने 2003 में कांग्रेस के रामलाल यादव को एक नंबर क्षेत्र से हराकर जीता। ये चुनाव वे 27 हजार वोट से जीती थीं।
दूसरा चुनाव उन्होंने कांग्रेस के गढ़ तीन नंबर क्षेत्र में 2013 में लड़ा। कांग्रेस के 15 साल से विधायक अश्विन जोशी को हराकर वे चुनाव जीती। तीसरा चुनाव के लिए वे तीन नंबर क्षेत्र से ही दावा कर रही थीं, लेकिन ऐन मौके पर उनका टिकट महू से हो गया। वे वहां गईं और वहां भी चुनाव जीत गईं।
ऐसे में उषा ठाकुर ने हर बार कांग्रेस के गढ़ में जीत दर्ज कर अपने साथ-साथ पार्टी का कद भी बढ़ाया है। इसके अलावा वह हिंदुत्व का चेहरा भी रही है। कहा जा रहा है कि इन्ही सबके कारण उषा ठाकुर को कैबिनेट में जगह मिली है।