Urfi Javed ने पहनी बोरे से बनी हुई ड्रेस, वीडियो वायरल

shrutimehta
Published on:

सोशल मीडिया (Social Media) की स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) कब क्या पहन लेगी किसी को नहीं पता रहता है। हम जो सोच सकते है उर्फी उससे चार कदम आगे ही चलती है। इस बार तो उर्फी ने ऐसा कुछ किया जिसके बारे में कभी किसी ने सोचा भी नहीं होगा। वीडियो को देखने के बाद हर किसी को बड़ा झटका लग रहा है।

उर्फी ने बनाई बोरे से ड्रेस

अब तक उर्फी ने अलग-अलग तरह की अजीबों-गरीब ड्रेस पहनी है। इस बार तो उन्होंने एक अलग ही फैशन सेंस के साथ बोरे से बनी हुई ड्रेस पहन ली है। उसी बोरे से जिसमे अधिकतर गेहूं या चावल भरा जाता है। हमारे भारत देश में तो कई लोग अपने घर में इस बोरे को पांव पोछने के काम में लेते है। अब सोचने में यह आता है कि आखिर कैसे उर्फी ने इस बोरे की ड्रेस बनाई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Uorfi (@urf7i)

Also Read – ब्लैक ड्रेस में बेहद खूबसूरत लगीं Rubina Dailaik,बढ़ाया इंटरनेट का पारा 

उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमे वह बता रही है कि कैसे उन्होंने बोरे से क्रॉप टॉप और स्कर्ट बना डाली। इतना ही नहीं बल्कि उर्फी ने इस ड्रेस को मात्र 10 मिनट में बनाई है। उर्फी के इस टैलेंट की तो तारीफ करनी पड़ेगी।

पीरियड्स को लेकर कही ये बात

हाल ही में उर्फी को एयरपोर्ट पर देखा गया था। इस वक्त उनके पीरियड्स चल रहे थे। ये बात उन्होंने वहां पर जो कैमरामैन था उसको भी बताई। इसके बाद पैपराजी उसे कहता है कि पीरियड्स को तो अछूत माना जाता है, इस बात पर वो कहती है कि कैसा अछूत। आप आज भी 10वीं सदी में ही जी रहे हो क्या। ये सब आपके यहां होता होगा, मैं इन सब बातों में नहीं मानती। उर्फी की बात तो एकदम सही है, लेकिन उनकी इस बोरे वाली ड्रेस को देख कर सभी को बड़ा झटका लगा है।

Also Read – बोल्डनेस दिखाने के लिए Shweta Tiwari ने पहनी ऐसी ड्रेस,41 की उम्र में उड़ाए होश