UP: बारिश ने मचाई तबाही, स्कूल-कॉलेज बंद रखने का आदेश

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 16, 2021
mumbai rains

लखनऊ। यूपी में भारी बारिश अब कहर बनती नजर आ रही है। जिसको देखते हुए राज्य सरकार ने दो दिन यानी की 17 और 18 सितंबर को प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का ऐलान कर दिया है। सीएमओ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है।

ALSO READ: MP का ग्रोथ इंजन बनेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे और चंबल एक्सप्रेस वे : गडकरी

आपको बता दें कि, आज यानी गुरुवार सुबह से ही यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा था। जिसके चलते अब कुछ जिले तो ऐसे भी रहे जहां पर 100 मिलीमीटर से भी ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इन जिलों में रायबरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर,अयोध्या शामिल हैं। वहीं कई दूसरे जिलों में भी भारी बारिश ने सड़कों पर ऐसा जलभराव कर दिया कि रास्ते बंद पड़े हैं और लोगों को अपने घर से बाहर निकलना भी मुश्किल साबित हो रहा है।

साथ ही प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में लगातार हो रही बारिश के चलते एक तरफ जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अलग-अलग जिलों में 15 लोगों की मौत हो गई है। वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिलों में रिहायशी मकान जमींदोज हो गए हैं। जिनमें दबकर कई लोगों की मौत होने की जानकारी है।

जिसको देखते हुए यूपी सरकार ने दो दिन सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश सुना दिया है। कहा जा रहा है कि इस साल की बारिश ने प्रदेश में कई पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। गौरतलब है कि, बारिश की वजह से गर्मी से जरूर राहत है, लेकिन सड़कों पर भरे पानी ने मुसीबत को बढ़ा दिया है। वैसे पूरे दिल्ली-एनसीआर में भी ऐसे ही मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को भी ऐसी ही बारिश देखने को मिल सकती है।