इंदौर। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज यानी गुरुवार को इंदौर के दौरे पर रहे। इस दौरान वे यहां 11,311 करोड़ रुपए लागत की 1530 किलोमीटर लंबे 35 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में 14 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण होगा। 21 प्रोजेक्ट्स शिलान्यास किया जाएगा। जिन प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण होगा, उनमें सीधे तौर पर इंदौर से जुड़े 4 प्रोजेक्ट्स हैं। ये चारों सौगातों से इंदौर के आर्थिक विकास की रफ्तार तेज होगी। साथ ही इंदौर सहित मप्र के मुख्य शहरों से ग्रामीण क्षेत्रों तक आसान पहुंच मिलेगी। पर्यटन में वृद्धि से रोजगार निर्माण होगा व किसान व्यापारियों आदि के समय और धन की बचत होगी।
ALSO READ: Indore News : इनोसिटी स्टार्टअप सपोर्ट प्रोग्राम लॉन्च, मेट्रो शहरों को देगा टक्कर
आपको बता दें कि, गुरुवार को जिन 35 सड़क प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण एवं शिलान्यास में इंदौर से जुड़े चार प्रोजेक्ट्स हैं। इन चारों प्रोजेक्ट्स को लेकर स्थानीय नेताओं में संतोष है कि उनके प्रयास सफल रहे और इंदौर के लोगों को अब विकास को लेकर नई दिशा मिलेगी। ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर पर शाम को होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे।
इंदौर की ये हैं चार सौगातें
शहर के 6-लेन बायपास पर स्ट्रीट लाइट सहित सर्विस रोड का शिलान्यास। इंदौर-खंडवा-एदलाबाद-अकोला मार्ग पर धनगांव-बोरगांव सेक्शन में 889 करोड़ रु की लागत से बलवाड़ा से धनगांव के बीच 1,002 करोड़ रु की लागत से फोर लेन का काम। इन कामों के पूरा होने से इंदौर-खंडवा के बीच सफर का समय काफी कम होगा। इसके साथ ही इंदौर-अहमदाबाद मार्ग पर झाबुआ में माछलिया घाट पर बैलेंसिंग का 323 करोड़ रु की लागत से काम। इस मार्ग के बनने से इंदौर से कनेक्टिविटी अहमदाबाद व गुजरात के अन्य शहरों से होगी। उज्जैन-झालावाड़ के बीच 498 करोड़ रु की लागत के सड़क का शिलान्यास होगा। इससे इंदौर से जयपुर होते हुए दिल्ली के लिए वैकल्पिक मार्ग तथा बेहतर पहुंच होगी।