UP Police Constable का रिजल्ट जारी, जानें कैसे और कहां चेक करें कटऑफ लिस्ट?

srashti
Published on:
UP Police Constable Result 2024 Declared

UP Police Constable Result 2024 Declared: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने हाल ही में अपनी लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के 34 लाख अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म कर रहा है। अब वे सभी उम्मीदवार जो लिखित परीक्षा में पास हो गए हैं, वे फिजिकल टेस्ट में शामिल होने के योग्य होंगे। इस फिजिकल टेस्ट की शुरुआत 15 दिसंबर से होने जा रही है।

Result चेक करने का तरीका

UP Police Bharti परीक्षा का रिजल्ट Online चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
  2. लॉगिन करें: वेबसाइट के होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक मिलेगा। उस लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
  3. रिजल्ट देखें: लॉगइन करने के बाद रिजल्ट, नंबर और कटऑफ मार्क्स स्क्रीन पर दिखाई देंगे।

प्रिंट और सेव करें: रिजल्ट की जानकारी स्क्रीन पर डिस्प्ले होने के बाद आप उसे प्रिंट कर सकते हैं और रिजल्ट की PDF कॉपी को भी सेव कर सकते हैं।

फिजिकल टेस्ट के लिए जरूरी योग्यताएं

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट के लिए योग्य ठहराया जाएगा। इस फिजिकल टेस्ट में दो प्रमुख टेस्ट होंगे— फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET)। ये टेस्ट 15 दिसंबर से शुरू होंगे।

  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST): इसमें उम्मीदवारों की शारीरिक योग्यताएं जैसे हाइट, सीना और अन्य शारीरिक मापदंडों की जांच की जाएगी।
  • फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट (PET): इस टेस्ट में उम्मीदवारों को दौड़ने और अन्य शारीरिक क्रियाओं का प्रदर्शन करना होगा।

फिजिकल टेस्ट के लिए न्यूनतम मानक:

  • जनरल, OBC और SC कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
    • हाइट: न्यूनतम 168 सेंटीमीटर
    • सीना (बिना फुलाए): 79 सेंटीमीटर
    • सीना (फुलाकर): 84 सेंटीमीटर
  • SC कैटेगरी के पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
    • हाइट: न्यूनतम 160 सेंटीमीटर
    • सीना (बिना फुलाए): 77 सेंटीमीटर
    • सीना (फुलाकर): 82 सेंटीमीटर
  • महिला उम्मीदवारों के लिए:
    • हाइट: न्यूनतम 152 सेंटीमीटर (ST कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों के लिए 147 सेंटीमीटर)

दौड़ की परीक्षा:

  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए: 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में पूरी करनी होगी।
  • महिला उम्मीदवारों के लिए: 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी।

रिजल्ट के साथ कटऑफ मार्क्स भी जारी

रिजल्ट के साथ ही UPPRPB ने प्रत्येक कैटेगरी के लिए कटऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं। ये कटऑफ मार्क्स जनरल, OBC, SC, ST, और EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) के लिए अलग-अलग होंगे। उम्मीदवारों को इन कटऑफ मार्क्स को पार करके ही फिजिकल टेस्ट के लिए योग्य माना जाएगा।