UP: पोस्टमार्टम हाउस से महिला की जगह मिल गया पुरुष का शव! गांव में मचा बवाल

Mohit
Published on:

गोंडा: गोदा के कर्नलगंज से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां पोस्टमार्टम हाउस में डेडबॉडी बदलने से हड़कंप मच गया है. मामले का पता लगते ही परिजनों और आलाधिकारियों में बड़ा हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि, एक महिला की मारपीट के दौरान मौत हो गई थी. जिसके बाद रविवार को उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया था. वहीं, पोस्टमार्टम होने के बाद शव को उनके परिजनों के पास दे दिया गया था.

इस मामले में सीएमओ राधेश्याम केसरी ने बताया कि “पोस्टमार्टम हाउस में डेडबॉडी बदलने की शिकायत मिली. इस मामले में जांच के निर्देश दिए हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.” इस मामले को लेकर जांच के निर्देश भी जारी किए गए हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक रीता देवी के पति ने बताया कि, रविवार को करीब शाम के 5 बजे रीता का पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद डेडबॉडी को वापस किया गया.

पति ने आगे बताया कि, हम सभी लोग डेडबाॅडी लेकर अपने गांव गुरसड़ी आ गए थे. तभी वहां देखा की हम दुसरा शव लेकर आ गए. जो शव हम लेकर आए थे वह एक पुरुष का शव था. सुरेश ने बताया कि फोन पर इतनी बात सुनकर होश उड़ गए.आनन-फानन में हम सभी लोग उल्टे पांव पोस्टमार्टम की ओर चल पड़े.