यूपी विधानसभा चुनाव(UP Election 2022) के लिए बीजेपी ने 118 टिकट फाइनल कर लिए हैं। और सबसे बड़ी खबर ये है कि 18 से 20 सिटिंग विधायकों का टिकट काट दिया गया हैं। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के अयोध्या से चुनाव लड़ने पर बीजेपी कोर ग्रुप के नेताओं के बीच चर्चा भी हुई, इस चर्चा में पार्टी नेताओं की राय हैं कि अवध क्षेत्र से सीएम योगी चुनाव लड़ेंगे तो पूरे प्रदेश में सकारात्मक संदेश जाएगा, हालांकि आखिरी फैसला CEC में प्रधानमंत्री ही लेंगे।
युवा दिवस पर ख़ुशी का ठिकाना नहीं: 40 हजार से अधिक युवाओं को मिला रोजगार का तोहफा
सूत्रों के हवाले से एक और बड़ी खबर हैं कि बीएसपी के कद्दावर नेता रहे बाबू सिंह कुशवाहा से यूपी में बीजेपी लगातार संपर्क में हैं। आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश की जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने पहले ही कहा था कि मैं हमेशा बीजेपी के खिलाफ बोलता आया हूं मगर बीजेपी यदि गरीबों और पिछड़ों के लिए काम करने का वादा करे तो हम साथ जाने को तैयार है। उन्होंने कहा था कि अभी सब विकल्प खुले हैं।