सक्षम समाजजन कमजोर की मदद करेंगे तो ही एकता आएगी- सत्तन

Akanksha
Published on:

इंदौर: सर्व ब्राह्मण समाज के तत्वावधान में युवा परिषद द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को करीब पांच लाख की छात्रवृत्ति बांटी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने कहा कि समाज के सक्षम लोग जब कमजोर समाजजन की मदद करेंगे तब ही समाज में एकता आएगी। समाज का कमजोर वर्ग चाहता है कि सक्षम वर्ग उसको अपने परिवार का हिस्सा मानते हुए मदद करें। युवा परिषद द्वारा विगत 6 वर्षों से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति बांटी जा रही है। छात्रवृत्ति कोष निरंतर बढ़ता जा रहा है यह इस बात का प्रतीक है कि युवा परिषद पूरी पारदर्शिता और कर्मठता से काम कर रही है।

ALSO READ: सुभाष मार्ग चौड़ीकरण में जीपीएस सर्वे पूरा, अब जल्द ही टूटने वाले हैं मकान

समाज के सचिव विकास अवस्थी कोषाध्यक्ष लालजी तिवारी ने बताया कि इस वर्ष दस लाख रुपए की छात्रवृत्ति बांटने का लक्ष्य है। जिसके प्रथम चरण में करीब 200 बच्चों को पांच लाख की छात्रवृत्ति बांटी गई। दूसरे चरण में 200 बच्चों को और जोड़ा जाएगा। छात्रवृत्ति हेतु धन संग्रह का आह्वान सोशल मीडिया पर किया गया जिससे 142 लोगों ने करीब नो लाख रुपए समाज के खाते में जमा करा दिए। युवा परिषद की टीम ने आवेदन करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के घर जाकर उसकी आर्थिक स्थिति का सर्वे किया जिन लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक थी उनके नाम हटाकर केवल जरूरतमंद लोगों का चयन किया गया।

युवा परिषद के समन्वयक कन्नू मिश्रा अध्यक्ष अंकित त्रिवेदी ने बताया कि इस अवसर पर छात्रवृत्ति कोष में मदद करने वाले आर्थिक सहयोगीयों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में अतिथि रूप से समाज के संयोजक पं. सतनारायणजी सत्तन, उपाध्यक्षगण प्रह्लादकिशोरजी मिश्रा, दिनेशजी शर्मा, अशोकजी चतुर्वेदी, सत्येंद्रजी शर्मा, विनायकजी पांडे, प्रकाशजी व्यास, रामचंद्रजी शर्मा, नरेंद्रजी तिवारी, योगेशजी महंत,पवनजी शर्मा उपस्थित थे।कार्यक्रम में विशेष रूप से गोलूजी शुक्ला ,पार्षद दिलीपजी शर्मा बाबाजी दीक्षित, अनूपजी शुक्ला, लककीजी अवस्थी, पियुषजी बाजपाई, उपस्थित थे।

कार्यक्रम की समूची व्यवस्था युवा परिषद की टीम ने संभाली थी जिसमें सर्वश्री अभय तिवारी, लोकेश शर्मा, धर्मेंद्र दुबे, अमित शर्मा, प्रमोद दुबे, मनीष तिवारी, नीलेश तिवारी, सुभाष सावरेकर, आकाश मेहता, संजय तिवारी, राहुल अवस्थी, निलेश उपाध्याय, राजेश शर्मा, सोनू अवस्थी, विपिन पंडित,आदर्श मिश्रा, अविनाश बक्षी, राहुल दुबे, चिंटू शर्मा, दिनेश मिश्रा सक्रिय रहे।