इंदौर के एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी में ईंधन भरवाते समय एक युवक अचानक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया। पंपकर्मियों ने तुरंत उसकी मदद की और मुंह पर पानी के छींटे डाले। जब युवक होश में नहीं आया, तो उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
साइलेंट अटैक से हुई मौत
यह घटना सोमवार सुबह विजयनगर इलाके के भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप पर हुई। घटना का वीडियो भी सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक की मौत का कारण साइलेंट हार्ट अटैक माना जा रहा है।
टेम्पो ट्रेवलर में ईंधन भराते समय हादसा
विजयनगर पुलिस के अनुसार, 45 वर्षीय सौदान सिंह, पुत्र फूल सिंह परमार, जो सिंगापुर टाउनशिप में रहते थे, सोमवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे होटल सयाजी के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे। वह अपनी टेम्पो ट्रेवलर में ईंधन भरवा रहे थे, इसी दौरान भुगतान करते समय अचानक जमीन पर गिर गए।
सर पर लगी चोट
सौदान सिंह का मूल निवास राजस्थान में था। वर्तमान में वह पत्नी गीता और दो बच्चों के साथ इंदौर के लसूड़िया इलाके में रह रहे थे। वह निजी ट्रैवल्स की गाड़ी चलाकर इंदौर से पीथमपुर तक यात्रियों को पहुंचाते थे। परिजनों ने बताया कि गिरने के कारण सौदान सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी थी और काफी खून बहा। वह लगभग 20 मिनट तक वहीं पड़ा रहा।
इलाज के दौरान मौत
पंप के कर्मियों ने तुरंत सौदान सिंह को संभाला। जब वह होश में नहीं आए, तो उन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से नजदीकी भंडारी अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में कुछ समय बाद उनकी मृत्यु हो गई। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भेजा गया है और पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।