जनता दर्शन में समस्या लेकर पहुंचा CRPF जवान, सीएम योगी ने न्यायोचित कार्रवाई करने का दिया आश्वासन

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 13, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सोमवार भी अपनी परंपरा अनुसार जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। विभिन्न जनपदों से आये पीड़ितों ने अपनी समस्याएँ प्रस्तुत कीं, जिन्हें सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तय समय में उनका समाधान सुनिश्चित किया जाए और समाधान के बाद पीड़ित से फीडबैक लिया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का मूल उद्देश्य जनता की सेवा, सुरक्षा और सम्मान है, और यह नीति शुरू से ही निरंतर अपनाई जा रही है।

50 से अधिक पीड़ितों की उपस्थिति


सोमवार सुबह आयोजित जनता दर्शन में प्रदेश के 50 से अधिक पीड़ित पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यक्तिगत रूप से सभी से मुलाकात की, उनके प्रार्थना पत्र प्राप्त किए और अधिकारियों को तुरंत उचित समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जनता दर्शन में आए लोगों ने पुलिस, बिजली, आर्थिक सहायता और भूमि विवाद जैसी समस्याओं का समाधान मांगा। बुलंदशहर के निवासी सीआरपीएफ जवान भी भूमि विवाद से जुड़ी समस्या लेकर उपस्थित हुए, जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी निभाएँ, समाधान सरकार करेगी और जांच कर न्यायोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सीएम ने बच्चों को दिया चॉकलेट

जनता दर्शन के दौरान मुख्यमंत्री ने फरियादियों के साथ आए बच्चों का हालचाल पूछा। उन्होंने नन्हे-मुन्नों के सिर पर प्यार भरे हाथ फेरकर अपनत्व का अनुभव कराया और सभी बच्चों को चॉकलेट और टॉफी बाँटी। सीएम योगी ने बच्चों से कहा कि वे अच्छी तरह पढ़ाई करें, खेलों में सक्रिय रहें और अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित करें।