विधायक Golu Shukla के परिवार की बस से फिर हुआ हादसा, युवती को मारी टक्कर

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: October 13, 2025

भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के परिवार की बस के कारण फिर एक सड़क हादसा हुआ। शाम के समय व्यस्त राजकुमार ब्रिज पर शुक्ला ब्रदर्स की बस ने एक युवती को टक्कर मार दी और इसके बाद फुटपाथ से टकरा गई। सौभाग्य से, इस हादसे में अन्य वाहनों को कोई नुकसान नहीं हुआ।


हादसे में युवती घायल हो गई, जिसकी एक्टिवा बस के आगे के पहिए में फंस गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ड्राइवर नशे में था। उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस घटना के कारण ब्रिज पर यातायात काफी समय तक बाधित रहा। हादसे के समय बस में सवार अन्य यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।

युवती का दोपहिया बस के पहिए में फंसा

यह हादसा शाम करीब सवा छह बजे राजकुमार ब्रिज पर हुआ। पार्क रोड की ओर से उज्जैन की ओर जा रही बस ब्रिज पर चढ़ रही थी, तभी बस ने एक युवती को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवती सड़क पर गिर गई और उसका दोपहिया वाहन बस के आगे के पहिए में फंस गया। बस कुछ दूरी तक आगे बढ़ी और फिर रुक गई।

युवती को पहुँचाया गया अस्पताल

इसी बीच वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कुछ लोगों ने एक रिक्शा रोककर घायल युवती को अस्पताल पहुँचाया और उसके मोबाइल से परिजनों को हादसे की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ड्राइवर को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया।

कुछ दिन पहले भी हुआ था हादसा

जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले भी विधायक गोलू शुक्ला की बस इंदौर-सांवेर रोड पर एक बाइक को टक्कर मार चुकी थी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद, इंदौर-उज्जैन मार्ग पर विधायक शुक्ला की किसी अन्य बस के ड्राइवरों को तेज गति से वाहन चलाने पर स्थानीय लोगों ने रोककर धक्का-मुक्की और मारपीट की थी।