सुभाष मार्ग चौड़ीकरण में जीपीएस सर्वे पूरा, अब जल्द ही टूटने वाले हैं मकान

Piru lal kumbhkaar
Published on:

अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी(Superintending Engineer DR Lodhi) ने बताया कि सुभाष मार्ग चौड़ीकरण(Subhash Marg widening) को लेकर सेंट्रल लाइन डालने के बाद आज सुबह जीपीएस सर्वे का काम भी पूरा कर लिया गया। अब सॉफ्ट कॉपी में रोड का नक्शा तैयार किया जा रहा है, यह काम कल तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद रोड चौड़ीकरण में बाधित मकानों दुकानों के हिस्से को तोड़ने के लिए निशान लगाने का काम शुरू होगा। नगर निगम बड़ा गणपति चौराहा से जिंसी, जूना रिसाला चौराहा, सुभाष मार्ग और इमली बाजार चौराहा होते हुए रामबाग पुल तक 100 फीट चौड़ा रोड बनने जा रहा है। इसको लेकर रोड के बीच सेंट्रल लाइन डालने का काम पूरा हो गया है। पिछले दो दिन से बिना फीता डाले जियोग्राफीकल प्रॉपर्टी सर्वे (जीपीएस) किया जा रहा था जो कि आज सुबह पूरा हुआ।

must read: महिला साहित्यकारों का वार्षिक महाकुंभ 29 और 30 दिसंबर को, जाल सभागृह इंदौर में दो दिवसीय आयोजन

निगम ने जीपीएस सर्वे कर रोड का अलायमेंट मार्क किया गया। इसके साथ ही सेंट्रल लाइन से कौन सी प्रॉपर्टी कितनी दूर है इसको लेकर भी मार्किंग की गई। किस मकान-दुकान का कितना एरिया सड़क चौड़ीकरण में आएगा इसको चिह्नित किया गया है। जीपीएस सर्वे पूरा होने के बाद स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और निगम के इंजीनियरों ने मिलकर पेपर वर्क पूरा करना शुरू कर दिया है ताकि रोड चौड़ीकरण का नक्शा सॉफ्ट कॉपी में तैयार किया जा सके।