केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

Suruchi
Published on:

मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी ने कई केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मैदान में उतरा था। जिसमें से कई नेताओं ने जीत भी हासिल की। नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, अरुण साव जैसे नाम इनमे शामिल है। जीतने के बाद इन नेताओं ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे आज स्वीकार कर लिया गया है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का लोकसभा सांसद के रूप में इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कल लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।