‘महाकाल लोक’ के लिए होगा जमीन अधिग्रहण, टूटेंगे 250 मकान, बटेगा 66 करोड़ का मुआवजा

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: March 14, 2024

Ujjain News : बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि महाकाल लोक के लिए जमीन अधिग्रहित करने का रास्ता इन दिनों साफ हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन की तकिया मस्जिद व उसके आसपास के लगभग 250 मकान जल्दी ही तोड़े जाएंगे। हालांकि मकान तोड़ने से पहले सरकार सभी को निर्धारित मुआवजा देगी , जिसकी कीमत 66 करोड़ के करीब होगी।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश शासन ने तकिया मस्जिद और उसके आसपास बने मकानों को हटाने हेतु अवार्ड भी पारित कर दिया है। वहीं इस मामले को लेकर महाकाल मंदिर प्रबंध समिति पहले ही नियमानुसार 7 करोड रूपये की राशि जमा कर चुकी है।

यानी अब महाकाल मंदिर को 66 करोड 76 लाख 20 हजार रूपये और जमा करवाना बाकी है। फिलहाल बकाया राशि को जमा करने पर महाकाल मंदिर को 2.135 हैक्टेयर जमीन मिल जाएगी, जो उन सभी को दी जाएगी, जिनको यहां से हटाया जा रहा है।