महाकाल मंदिर के अग्निकांड की कराई जाए न्यायिक जांच – अक्षय बम

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: March 26, 2024

इंदौर। इंदौर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी अक्षय बम ने महाकाल मंदिर के गर्भ ग्रह में भस्म आरती के दौरान हुई अग्निकांड की घटना की न्यायिक जांच करने की मांग की है । उन्होंने अरविंदो अस्पताल में पहुंचकर इस घटना में घायल हुए पुजारियों और भक्तों से मुलाकात की । चिकित्सकों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की । इसके साथ ही बाबा महाकाल से इन सभी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की है ।


बम ने कहा कि इस घटना की कलेक्टर उज्जैन के द्वारा मजिस्ट्रेट जांच का आदेश दिया गया है । इस जांच की जिम्मेदारी दो अधिकारियों को सोपी गई है । अब तक जब भी मजिस्टिकल जांच होती है तो जांच अधिकारी एक ही होता है । इस घटना में दो अधिकारियों को नियुक्त किए जाने से जांच पर सवालिया निशान लग रहे है । ऐसे में आवश्यक है कि इस घटना की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए जाएं । यह जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश से कराई जाए ।

बम ने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में महाकाल का मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां पर की लाखों की संख्या में पूरे विश्व से श्रद्धालु आ रहे हैं । ऐसे में इस घटना को गंभीरता से लेकर हमें आगे के लिए सुरक्षा को सुनिश्चित करना आवश्यक है । यह तभी संभव होगा जब सरकार इस घटना की निष्पक्ष जांच कराएंगी ।