सीएम मोहन यादव संग महाकाल अन्न क्षेत्र में पहुंचे जेपी नड्डा, खुद परोसी और उठाई अपनी थाली, समानता का दिया संदेश

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: December 23, 2025

महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन के उपरांत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा महाकाल अन्न क्षेत्र पहुंचे। वहाँ उन्होंने आम श्रद्धालुओं के साथ पंक्ति में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने श्रद्धालुओं के साथ सादगी से भोजन किया और स्वयं प्रसाद वितरण कर सहभागिता का संदेश दिया, साथ ही अपनी उपयोग की गई थाली भी स्वयं उठाई।

प्रसादी ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने अनुकरणीय व्यवहार का परिचय देते हुए अपनी-अपनी थाली स्वयं उठाकर निर्धारित स्थान पर रखी। इसके साथ ही उन्होंने डिस्पोजेबल सामग्री को खुद डस्टबिन में डालकर स्वच्छता का संदेश दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की भावना को व्यवहार में साकार किया।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर कहा कि महाकाल परिसर में सभी श्रद्धालु समान हैं और यहां स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। उन्होंने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि मंदिर परिसर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित रखने में सभी सक्रिय सहयोग करें।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंहस्थ 2028 से जुड़े विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने महाकाल परिसर में व्यवस्थाओं और उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।