उज्जैन (Ujjain) शहर हमारे देश का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है। यहां पर स्थित भगवान शिव का ज्योतिर्लिंग स्वरूप महाकालेश्वर के रूप में विश्व विख्यात है। महाकालेश्वर को लेकर सनातन धर्म में श्रध्दाभाव का अंदाजा उज्जैन की उस परम्परा से लगाया जा सकता है, जिसके अंतर्गत उज्जैन शहर में किसी भी छोटी या बड़ी स्टेट का राजा कभी भी रात्रि विश्राम नहीं करता है, यह परम्परा देश में लोकतंत्र की स्थापना के बाद भी जारी और आज भी राजपरिवारों के सदस्य उज्जैन में रात में नहीं ठहरते।
उज्जैन के भाजपाई महापौर मुकेश टटवाल बैठे महाकाल के आगे अभद्रासन में
ताजा जानकारी के अनुसार उज्जैन के भारतीय जनता पार्टी के महापौर मुकेश टटवाल के द्वारा ज्योतिर्लिंग भगवान महाकालेश्वर के आगे अभद्र तरिके से बैठकर फोटो खिंचवाने का मामला सुर्ख़ियों में चल रहा है। दरअसल सोशल मीडिया में बीते दिन से ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें उज्जैन के भाजपाई विधायक मुकेश टाटवाल भगवान महाकाल के पास अभद्र तरिके से पैरों को फैलाकर बैठे हुए हैं। इस फोटो के वायरल होने के बाद ही इस फोटो और महापौर टाटवाल की चहुंओर निंदा हो रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने लिया आड़े हाथों
कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता केके मिश्रा ने उज्जैन के भाजपाई महापौर मुकेश टाटवाल की इस तस्वीर को लेकर उनपर तीखा हमला बोला है। अपने ट्विटर हेंडल से ट्वीट करते हुए केके मिश्रा ने लिखा है -फ़र्ज़ी तरीक़े से चुनाव जीते..अब आस्था के प्रति भी फ़र्ज़ीवाड़ा और अशोभनीय व्यवहार उजागर..यह है धर्म के ठेकेदारों का वास्तविक चरित्र…बाबा महाकालेश्वर के समक्ष आदर की बजाय आराम की मुद्रा में उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल!! हिंदुत्व के फर्जी ठेकेदारों, बताइए राजाधिराज हैं??
फ़र्ज़ी तरीक़े से चुनाव जीते..अब आस्था के प्रति भी फ़र्ज़ीवाड़ा और अशोभनीय व्यवहार उजागर..यह है धर्म के ठेकेदारों का वास्तविक चरित्र…बाबा महाकालेश्वर के समक्ष आदर की बजाय आराम की मुद्रा में उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल!!
हिंदुत्व के फर्जी ठेकेदारों, बताइए राजाधिराज हैं?? pic.twitter.com/3aZL5jia0H
— KK Mishra (@KKMishraINC) September 10, 2022