इंदौर एयरपोर्ट पर दो नए एयरोब्रिज की सुविधा जल्द मिलने वाली है। सांसद शंकर लालवानी ने आज इन एयरोब्रिज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
सांसद लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद दिया और कहा कि इंदौर एयरपोर्ट पर तीन एयरोब्रिज पहले से फंक्शनल है और 9 करोड रुपए की लागत से दो नए एयरोब्रिज बने हैं, जल्द इनका ट्रायल लिया जाएगा और यह सुविधा आम लोगों को मिलना शुरू हो जाएगी।
Also Read : इस दिन परछाई छोड़ देती है आपका साथ, साल में दो बार होती है घटना, जाने क्या होता है जीरो शैडो डे
सांसद शंकर लालवानी एयरपोर्ट पर सुविधाएं बढ़ाने के लिए लगातार प्रयत्नशील है और इन दोनों एयरोब्रिज के शुरू होने से फ्लाइट में बैठने एवं उतरते में यात्रियों का समय बचेगा।