Literature Festival Indore : इंदौर ‘लिटरेचर फेस्टिवल’ का हुआ शानदार आगाज

Shivani Rathore
Updated on:

इंदौर : आखिरकार साहित्यकारों के इन्तजार को समाप्त करने वाली घड़ी आज आ ही गई है, जिसका उन्हें बेसब्री से हर साल इंतजार होता है। जी हां, हम बात कर रहे है पिछले साल की तरह इस साल भी होने जा रहे ‘इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल’ की जिसका शानदार आगाज आज हो चूका है। यह फेस्टिवल इंदौर लिटररी प्रोग्राम ऑर्गेनाइजिंग सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

आपको बता दे कि 22 और 23 जनवरी को दो दिनी इंदौर लिटरेचर फेस्टिवल सयाजी होटल के महल में शुरू रहा है। आयोजक प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस बार का फेस्टिवल कई मायनों में अलग होगा। कोरोना महामारी को देखते हुए नियमों के पालन के साथ शहर की जनता को नामी साहित्यकारों को सुनने, उनसे प्रश्न पूछने, उनके साथ सेल्फी खिंचवाने, उनका आटोग्राफ लेने का मौका मिलेगा। इसमें देश-विदेश के कई नामी साहित्यकार और लेखक शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है शनिवार सुबह 9.30 बजे से शाम 6 बजे तक सत्र चलेंगे।इस आयोजन की सबसे खास बात यह होगी कि कोरोना संक्रमण के दौर में जहां सभी आयोजन इंटरनेट मीडिया पर हो रहे हैं वहीं यह आयोजन पहले की भांति ही होगा। इस आयोजन का सेशन पार्टनर शहर का वेब पोर्टल Ghamasan.com भी है। जानकारी के मुताबिक आयोजन में टॉक शो, भाषण, लेखकों और कलाकारों से मुलाकात व चर्चा, उनसे सवाल-जवाब, पुस्तक विमोचन आदि होंगे। इस आयोजन में हर साहित्य व कला प्रेमी भाग ले सकेगा।ये हस्तियां हुई शामिल
लिटरेचर फेस्टिवल में द मैन हू सेव इंडिया के लेखक हिंडोल सेनगुप्ता, स्टोरी टेलर और यूथ आइकॉन नीलेश मिसरा, अभिनेता-पटकथा लेखक पीयूष मिश्रा, ख्यात अभिनेता अनुपम खेर, लेखक अमीश त्रिपाठी, कालबेलिया नृत्यांगना पद्मश्री गुलाबो सपेरा, लेखिका भावना राय, अनंत विजय, कवि अरुण कमल, लेखक सत्या व्यास, लेखक और कवि नीलोत्पल मृणाल, उदय माहुरकर, विजय मनोहर तिवारी, नवनीत गुर्जर, बिजनेस आइकॉन विनोद अग्रवाल, कहानीकार मनीषा कुलश्रेष्ठ आदि शामिल होंगे। इसमें लेखक अमीष और अभिनेता अनुपम खेर इंटरनेट मीडिया के जरिए अपने फैंस से मुलाकात करेंगे। आयोजन में बतौर श्रोता भाग लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यह रजिस्ट्रेशन indorelitfest.com पर कराना होगा।