7.8 तीव्रता के भूकंप के झटकों से दहला तुर्की और सीरिया, 90 से ज्यादा लोगों की मौत, 200 से ज्यादा घायल

Deepak Meena
Updated on:

Turkey Earthquake: तुर्की (Turkey) से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। बता दें कि सोमवार को तुर्की (Turkey) के नूर्दगी से 23 किलोमीटर दूर सोमवार सुबह एक शक्तिशाली 7.8 तीव्रता का भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक आए इस कंपनी की दवाइयां मचाई इतना ही नहीं इस भूकंप ने सीरिया में भी तबाही मचाई है। वहीं अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस भूकंप में अब तक तुर्की में 53 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है।

वहीं सीरिया (syria) में बात की जाए तो अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। इतना ही नहीं जिस तरह के भूकंप के झटके आए हैं और तबाही मची है और भी लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। न्यूज़ एजेंसी सना ने स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी द्वारा कहा गया है कि काफी तेज तीव्रता से आए इस भूकंप के झटके के बाद लताकिया में 42 लोगों की मरने की बात 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।

Also Read: विकास यात्रा में मुख्यमंत्री का बड़ा एलान, ‘मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना’ में हवाई जहाज से होंगे दर्शन, योजना में शामिल होगा संत रविदास का जन्म-स्थान

भूकंप का केंद्र तुर्की के नूर्दगी बताया जा रहा है। यह भूकंप सुबह 4:17 आया था। जिसकी गहराई 17.9 किलोमीटर बताई जा रही है। खबरों की माने तो इस इलाके की आबादी तकरीबन 20 लाख बताई जा रही है इतना ही नहीं इसमें 5,00,000 सीरियाई शरणार्थी है हुकम इतने तेज झटके से काफी नुकसान हुआ है और बड़े पैमाने पर जानमाल के नुकसान की भी आशंका लगाई जा रही है।