राजस्थान रॉयल्स की टक्कर IPL 2024 के 65वें मैच में पंजाब किंग्स से हो रही है। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने इस मैच में इतिहास रच दिया। बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे इस मुक़ाबले में टॉस जीतकर राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में 20 ओवर में 9 विकेट खोकर राजस्थान ने 144 रन बनाए।
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने पहले ही ओवर में एक विकेट खो दिया। राजस्थान की तरफ से यह पहला ओवर ट्रेंट बोल्ट ने डाला और प्रभसिमरन सिंह को अपना शिकार बनाया। ट्रेट बोल्ट ने इस विकेट के साथ ही भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। इसके साथ ही IPL के पहले ओवर में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं।