माता-पिता बने Transgender couple, बच्चे को जन्म देने के बाद जताई खुशी, कहा- वह खुद अपना जेंडर तय करेगा

Deepak Meena
Published on:

Transgender news: इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रांसजेंडर कपल काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं, जबसे दोनों की तस्वीरें सामने आई है उसके बाद से ही लोग दोनों की जिंदगी से जुड़ी जानकारियों को हासिल कर रहे हैं। बता दें कि दोनों अपने डिसीजन को लेकर भी लोगों ने दोनों की जमकर तारीफ की है। बता दें कि कुछ समय पहले ही ट्रांसजेंडर कपल की तस्वीर सामने आई थी।

गौरतलब है कि पहली बार देखने में आया था कि कोई ट्रांसजेंडर कपल प्रेग्नेंट हुआ है। अब हाल ही में खबर आ रही है कि ट्रांसजेंडर कपल के यहां बच्चे ने जन्म लिया है, बताया जा रहा है कि सरकारी मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन की मदद से इस डिलीवरी को सफलतापूर्वक करवाई गई। इस बारे में जानकारी ट्रांसजेंडर जिया द्वारा दी गई है।

उन्होंने बताया कि बच्चा और जच्चा दोनों ही ठीक है। गौरतलब है कि इस प्रेगनेंसी को लेकर कुछ समय पहले ही जानकारी साझा की गई थी। ट्रांसजेंडर कपल पिछले 3 साल से एक दूसरे के साथ में है, दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा पॉपुलर है। ट्रांसजेंडर कपल के बच्चे की जानकारी सामने आने के बाद अब केरल के स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने ट्रांसजेंडर कपल को बधाई दी है।

Also Read: Avneet Kaur की कातिलाना अदाओं ने बढ़ाई दिलों का धड़कनें, फैंस पर किया कला जादू

वहीं उन्होंने बच्चें और जच्चे के इलाज को फ्री में करने के निर्देश मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक को दिए गए हैं। बच्चा और जहाद दोनों के उपचार के साथ ही दोनों की देखभाल भी अच्छे से करने के भी निर्देश स्वास्थ्य मंत्री के ऑफिस से दिए गए हैं। इस डिलीवरी के लिए विशेष टीम बनाई और इस डिलीवरी को किया गया, सफल डिलीवरी होने के बाद दोनों को अलग-अलग रूम में रखा गया है और दोनों की विशेष रूप से देखभाल की जा रही है।

बता दें कि चार-पांच दिन दोनों को अस्पताल में रखकर दिन की छुट्टी कर दी जाएगी ट्रांसजेंडर कपल ने स्वास्थ्य मंत्री के इस कार्य के लिए उनकी जमकर तारीफ की है। इस डिलीवरी की खबर सामने आने के बाद से ही लगातार दोनों कपल को शुभकामनाएं मिल रही है। बच्चे को जन्म देने के बाद ट्रांसजेंडर कपल काफी ज्यादा खुश है, वहीं हैरी ने कहा है कि यह बच्चा बड़ा होकर अपने जेंडर का खुलासा खुद करेगा।