25 दिसंबर तक चलेगा प्रशिक्षण शिविर, जोनल कार्यालयों पर दी जाएगी जानकारी

Ayushi
Updated on:

इंदौर : अपर आयुक्त संदीप सोनी ने बताया कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम के समस्त फ्रंटलाइन वर्कर्स की डिजास्टर/ एपिडेमिक रिस्पांस पिपेयडेनेस हेतु ट्रेनिंग का प्रतिमाह आयोजन किया जाना है इसी के तहत निगम के समस्त 19 झोनल कार्योंलय पर राज्य आपदा अनुक्रिया बल इंदौर द्वारा शिविर के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जाएगा।

राज्य आपदा अनुक्रिया बल द्वारा 15 दिसंबर से 25 दिसंबर 2021 तक निगम के समस्त समस्त जोनल कार्यालय पर झोन के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र को डिजास्टर/ एपिडेमिक रिस्पांस पिपेयडेनेस ( आपदा/महामारी प्रतिक्रिया) हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर की झोनवार जानकारी

प्रशिक्षण स्थल झोनल कार्यालय परिसर

दिनांक 16 दिसंबर
झोन 9 प्रातः 11 से 12 तक
झोन 3 प्रातः 12.30 से 1.30 तक

दिनांक 17 दिसंबर
झोन 5 प्रातः 11 से 12 तक
झोन 6 प्रातः 12.30 से 1.30 तक

दिनांक 18 दिसंबर
झोन 7 प्रातः 11 से 12 तक
झोन 8 प्रातः 12.30 से 1.30 तक

दिनांक 20 दिसंबर
झोन 13 प्रातः 11 से 12 तक
झोन 15 प्रातः 12.30 से 1.30 तक

दिनांक 21 दिसंबर
झोन 2 प्रातः 11 से 12 तक
झोन 12 प्रातः 12.30 से 1.30 तक

दिनांक 22 दिसंबर
झोन 1 प्रातः 11 से 12 तक
झोन 16 प्रातः 12.30 से 1.30 तक

दिनांक 23 दिसंबर
झोन 4 प्रातः 11 से 12 तक
झोन 17 प्रातः 12.30 से 1.30 तक

दिनांक 24 दिसंबर
झोन 18 प्रातः 11 से 12 तक
झोन 14 प्रातः 12.30 से 1.30 तक

दिनांक 25 दिसंबर
झोन 14 प्रातः 11 से 12 तक

उपरोक्त ट्रेनिंग के दौरान जोनल कार्यालय पर जोनल अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे एवं उक्त ट्रेनिंग के संचालन एवं समन्वय हेतु एसडीईआरएफ होमगार्ड विभाग से कंपनी कमांडर श्री शरद चंद्र राय एवं प्लाटून कमांडर श्री अविनाश दिनकर प्रभारी अधिकारी रहेंगे।