Aamir Khan की Laal Singh Chaddha का ट्रेलर इस अंदाज में होगा रिलीज, मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने बनाया शानदार प्लान

diksha
Updated on:

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है. 11 अगस्त को रक्षाबंधन के खास मौके पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. फिल्म के प्रमोशन को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. आईडिया काफी इंटरेस्टिंग भी है क्योंकि मिस्टर परफेक्शनिस्ट इसका प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के गाने तो उन्होंने दर्शकों तक अलग अंदाज में पहुंचाए हैं. अब वह ट्रेलर रिलीज को लेकर शानदार आईडिया लेकर आए हैं.

बता दे कि आमिर खान (Aamir Khan) अपनी फिल्म का प्रमोशन ऐसे तरीके से करने जा रहे हैं जो किसी ने आज तक नहीं किया है. लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) के ट्रेलर को 29 मई को रिलीज किया जाएगा. लेकिन खास बात यह है कि इस दिन आईपीएल (IPL) का फाइनल मैच है और इसी मैच के साथ फिल्म का ट्रेलर फैंस तक पहुंचाया जाएगा.

Must Read- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को Shailesh Lodha ने कहा अलविदा, नए शो का टीजर हुआ रिलीज

खबर है कि लाइव क्रिकेट के दौरान फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाना है. एडवरटाइजिंग की दुनिया में यह पहली बार होगा जब ऑडियंस इस तरह की प्रमोशनल एक्टिविटी देखेंगे. बताया जा रहा है कि ट्रेलर को स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) पर लाइव दिखाया जाएगा. इसे मैच के सेकंड टाइम आउट के दौरान रिलीज किया जाएगा.

फिल्म के 2 गाने अब तक सामने आ चुके हैं कहानी और मैं की करां दोनों फैंस को पसंद आए है. फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है इसमें आमिर के साथ करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और मोना सिंह (Mona Singh) मुख्य किरदारों में है. यह फिल्म 1994 में बनी हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का रीमेक है, जो 11 अगस्त को थियेटर में रिलीज होगा.