खजुराहो में दर्दनाक हादसा: बागेश्वर धाम जा रहे परिवार की गाड़ी पेड़ से टकराई, 3 की मौत, 7 घायल

Deepak Meena
Published on:

खजुराहो : आज खजुराहो एयरपोर्ट के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक बच्ची सहित 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और फिर डिवाइडर से जा टकराई।

पुलिस के अनुसार, बोलेरो गाड़ी खजुराहो से बमीठा की ओर जा रही थी, तभी एयरपोर्ट रोड के पास यह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी डिवाइडर से भी जा टकराई। हादसे में सवार सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। वे डिंडोरिया से ग्राम बराचौक समारोह में आए थे।

पुलिस का अनुमान है कि तेज रफ्तार और शायद ड्राइवर की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए खजुराहो और बमीठा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि देने की बात कही है।