कल दिल्ली लाया जाएगा बिपिन रावत का पार्थिव शरीर, उत्तराखंड में 3 दिन राजकीय शोक

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। आज हुए हेलीकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका की मृत्यु हो गई। जिसके बाद कल यानी गुरुवार शाम तक उनका पार्थिव शरीर दिल्ली लाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार दोनों का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली छावनी में करने की योजना है। इसी कड़ी में अब रावत के गृह राज्य उत्तराखंड में राज्य सरकार ने 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा कर दी है।

ALSO READ: बड़ी ख़ुशख़बरी: हार रहा OMICRON, क्या जीत जाएगा इंडिया?

आपको बता दें कि., CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर गुरुवार शाम तक एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे। जिसके बाद शुक्रवार को पति-पत्नी के शवों को उनके घर लाया जाएगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंतिम दर्शन करने की अनुमति दी जाएगी। उसके बाद कामराज मार्ग से दिल्ली कैंटोनमेंट के बराड़ चौराहा श्मशान घाट तक उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी।

वहीं दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज शाम हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति (CCS) बैठक में दो मिनट का मौन रखा गया। इसके जरिये हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गई। बता दें कि, प्रधानमंत्री आवास, लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस बैठक में PM के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी उपस्थित रहे। हालांकि इस बैठक के बाद पीएम मोदी और अमित शाह के बीच अलग से लंबी मुलाकात चली।