
टीवी की लोकप्रिय अदाकारा दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपनी गंभीर बीमारी और टीवी पर वापसी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। क्या वह जल्द टीवी पर वापसी करेंगी? आइए जानते हैं पूरी खबर…
दीपिका कक्कड़ की हेल्थ अपडेट और कमबैक पर बयान

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ हाल ही में लिवर कैंसर की सर्जरी से गुज़री हैं। सर्जरी के बाद फिलहाल वह अपने घर पर हैं और रिकवरी की प्रक्रिया में हैं। डॉक्टरों की निगरानी में उनका टारगेट थेरेपी ट्रीटमेंट चल रहा है। इस बीच दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव आकर फैंस से बातचीत की और कुछ ज़रूरी सवालों के जवाब भी दिए।
क्या दीपिका टीवी पर दोबारा लौटेंगी?
लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने उनसे पूछा,
“क्या आप टीवी पर कमबैक करने का प्लान कर रही हैं?”
इस पर दीपिका ने भावुक जवाब दिया:
“मुझे अच्छा लगेगा! क्योंकि मैंने डॉक्टरों से पूछा है कि मैं कब दोबारा काम कर सकती हूं। मेरा प्लान यही था कि जब रुहान का फीडिंग छूटेगा, तब मैं वापसी की तैयारी करूंगी। लेकिन सब कुछ जिस तरह से हुआ, वह किसी ने नहीं सोचा था।”
उन्होंने आगे कहा कि अभी उनकी बॉडी को टारगेट थेरेपी एक्सेप्ट करनी है, और यही उनकी जिंदगी का ‘न्यू नॉर्मल’ बनेगा। वो चाहती हैं कि जब उनका शरीर उस स्थिति को अपना ले, तब वो दोबारा अपने काम में पूरी तरह लौटें।
शोएब इब्राहिम ने भी दी थी हेल्थ अपडेट
दीपिका के पति और अभिनेता शोएब इब्राहिम ने हाल ही में व्लॉग में बताया कि दीपिका का लिवर ट्यूमर काफी अग्रेसिव था और इसके दोबारा होने का रिस्क ज्यादा है।
उनके अनुसार:
दीपिका को योगा, वेट ट्रेनिंग और स्ट्रेचिंग से परहेज करने की सलाह दी गई है।
उन्हें बाहर के खाने और ऑयली फूड से भी बचना है।
घर का बना खाना और डॉक्टरों की सलाह पर नियमित फॉलोअप जरूरी है।
हालांकि, वर्तमान स्कैन में कोई कैंसर सेल्स नहीं दिख रही हैं, लेकिन बायोप्सी रिपोर्ट ने स्थिति को गंभीर बताया है।
आखिरी बार मास्टरशेफ इंडिया में नजर आई थीं दीपिका
प्रोफेशनल फ्रंट पर बात करें तो दीपिका को “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ इंडिया” के पहले सीजन में देखा गया था, जहां उन्होंने पांच साल बाद टीवी पर वापसी की थी। दुर्भाग्यवश, स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा।