लाड़ली बहना योजना पर आई नई अपडेट, राशि वृद्धि सहित नए रजिस्ट्रेशन पर सरकार ने दिया जवाब, जानिए आखिर कब मिलेंगे 3000 रुपए

Author Picture
By Kalash TiwaryPublished On: July 30, 2025
LADLI BEHNA YOJANA

Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना के करोड़ों लाभार्थियों के लिए एक बड़ी अपडेट सामने आई है। लंबे समय से लाड़ली बहना योजना की राशि को बढ़ाये जाने की चर्चा तेज हो गई है। माना जा रहा है कि जल्द इस योजना में लाभार्थियों को मिलने वाली राशि को बढ़ाया जाएगा।इसके साथ इसे बढ़ाकर 3000 रूपए तक किया जाएगा।

प्रदेश विधानसभा में मानसून सत्र के दौरान इस पर सवाल किए गए हैं। जिसका जवाब दिया गया है।दरअसल विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस विधायकों के सवाल का जवाब देते हुए महिला और बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने स्पष्ट किया है कि इस योजना की राशि को फिलहाल 3000 रूपए प्रति माह करने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

पूछे गए ये सवाल

साथ ही नए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी अभी शुरू नहीं की जा रही है। फिलहाल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बंद है लेकिन इसे कब शुरू किया जाएगा? इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आई है। जौरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक पंकज उपाध्याय ने सवाल करते हुए पूछा था कि

  • क्या योजना की राशि को बढ़ाकर 3000 रूपए किया जा रहा है?
  • 20 अगस्त 2023 के बाद अब तक नए रजिस्ट्रेशन क्यों नहीं खुला?
  • वहीं कई बहनों के नाम योजना से बिना सूचना के हटाए गए हैं?
  • 10 तारीख को राशि नहीं मिल रही, इसका भी कारण क्या है?
  • इसके साथ ही वर्ष 2023 से अब तक विज्ञापन पर कितना खर्च हुआ है?

सरकार का जवाब 

जिसका जवाब देते हुए महिला और बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि

  • तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जून 2023 को रीवा में 3000 रूपए देने की बात कही थी लेकिन अब तक कोई आधिकारिक निर्णय नहीं हुआ है।
  • फिलहाल नई रजिस्ट्रेशन शुरू करने के कोई निर्देश या प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।
  • इतना ही नहीं मंत्री ने कहा कि जिन लाभार्थियों का नाम योजना से हटाए गए हैं उन्हें सूचित किया जा रहा है।
  • साथ ही सरकार की ओर से 10 तारीख को भुगतान करने के निर्देश है लेकिन तकनीकी और बैंकिंग कारणों की वजह से तिथि में थोड़ा बदलाव हो जाता है।
  • इस संबंध में विस्तृत आंकड़े एकत्रित किए जा रहे हैं कि आखिर विज्ञापन पर खर्च कितना हुआ है।

मिलेंगे 1500 रूपए 

सरकार ने स्पष्ट किया कि अगस्त 2025 में योजना की 28वीं क़िस्त लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी। इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए लाभार्थियों को 250 रुपए अतिरिक्त दिए जाएंगे। ऐसे में उन्हें कुल 1500 रूपए खाते में भुगतान किया जाएगा।

इसके अलावा दिवाली के बाद सरकार भाई दूज से प्रति महीने लाभार्थियों को स्थाई रूप से हर महीने 1500 रूपए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी। ऐसे में लाभार्थियों के खाते में 1500 रूपए की राशि भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री ने पहले घोषणा की थी कि योजना के अंतर्गत तरीके से राशि को 3000 रूपए प्रति महीने तक बढ़ाया जाएगा लेकिन फिलहाल इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई है।

यह पहला मामला नहीं है जब मानसून सत्र में इस योजना पर सवाल पूछे गए है। इससे पहले 2024 के शीतकालीन सत्र में भी विधायक प्रताप ग्रेवाल और महेश परमार ने इसी तरह के सवाल उठाए थे। तभी सरकार ने साफ किया था कि फिलहाल ने रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। ऐसे में नए रजिस्ट्रेशन के लिए अभी नई महिला लाभार्थियों को थोड़ा इंतजार करना होगा।