
पश्चिम बंगाल से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां के पूर्व बर्धमान जिले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से संबंध रखने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। ये गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
भवानीपुर और पानागढ़ से जुड़े हैं आरोपी

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राकेश कुमार गुप्ता (भवानीपुर, कोलकाता) और मुकेश रजक (पानागढ़) के रूप में हुई है। दोनों आरोपी मेमारी में एक किराए के मकान में रह रहे थे और एक NGO के साथ काम कर रहे थे। STF ने गुप्त सूचना मिलने पर मुकेश को उसके किराए के मकान से और राकेश को एक नर्सिंग होम से गिरफ्तार किया, जहां वह इलाज करा रहा था।
सीधा संबंध पाकिस्तान से
STF अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों का पाकिस्तान की ISI से सीधा संपर्क था और ये देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे थे। सूत्रों के अनुसार, वे कुछ संदिग्ध लोगों के संपर्क में थे और देश विरोधी गतिविधियों से जुड़े हो सकते हैं।
जांच में जुटी STF और भी गिरफ्तारियां संभव
दोनों को अदालत में पेश किया गया और कोर्ट ने उन्हें 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। STF अब इनके मोबाइल, संपर्क सूत्र और डिजिटल डिवाइसेज़ की जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे। इस पूरे मामले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि देश के दुश्मन अंदर ही अंदर साजिशें रच रहे हैं।