Bigg Boss 19: 24 अगस्त से लौट रहा नया सीजन, सलमान खान नहीं करेंगे अकेले होस्ट

Alok Kumar
Published:
Bigg Boss 19: 24 अगस्त से लौट रहा नया सीजन, सलमान खान नहीं करेंगे अकेले होस्ट

बिग बॉस का 19 : बिग बॉस का 19वां सीजन 24 अगस्त से शुरू हो रहा है और इस बार फॉर्मेट से लेकर होस्ट तक कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। शो डिज़्नी+ हॉटस्टार पर पहले स्ट्रीम होगा और बाद में टीवी पर आएगा। खास बात ये है कि सलमान खान पूरे सीजन में नजर नहीं आएंगे।

24 अगस्त से लौट रहा बिग बॉस 19: जानिए क्या होगा खास

टीवी का सबसे चर्चित और कंट्रोवर्शियल रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ अब एक बार फिर लौटने जा रहा है।
सीजन 19 की स्ट्रीमिंग 24 अगस्त 2025 से डिज़्नी+ हॉटस्टार पर शुरू होगी। बाद में इसे कलर्स टीवी पर भी प्रसारित किया जाएगा।

सलमान खान पूरे सीजन नहीं करेंगे होस्ट

इस बार का सबसे बड़ा ट्विस्ट यह है कि सलमान खान पूरे सीजन होस्ट नहीं करेंगे।
वे सिर्फ शुरुआती कुछ हफ्तों तक नजर आएंगे और उसके बाद कभी-कभी स्पेशल एपिसोड में दिखाई देंगे।

सूत्रों के अनुसार, शो को अलग-अलग फेज़ में करण जौहर, फराह खान, और अनिल कपूर जैसे सितारे होस्ट कर सकते हैं।

अब तक का सबसे लंबा सीजन हो सकता है

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 19 लगभग 5 महीने तक चल सकता है, जो इसे अब तक का सबसे लंबा सीजन बना सकता है।

फ्रेश कंटेस्टेंट्स और नया फॉर्मेट

इस सीजन में 15 से 20 नए कंटेस्टेंट्स को लाया जाएगा।
गौरव तनेजा और अपूर्वा मुखीजा जैसे लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है।

इसके अलावा शो के फॉर्मेट में भी कई नए बदलाव देखने को मिल सकते हैं, जिससे दर्शकों को बिल्कुल नई और ताज़ा फील आएगी।

पहले OTT फिर TV – बदला हुआ प्रसारण पैटर्न

बिग बॉस 19 को सबसे पहले Disney+ Hotstar पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा, और कुछ समय बाद इसे TV पर Colors चैनल पर दिखाया जाएगा।
इससे OTT यूज़र्स को कंटेंट सबसे पहले देखने का मौका मिलेगा।

AI रोबोट ‘हबूबू’ भी ले सकता है हिस्सा!

अब तक कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट सामने नहीं आई है, लेकिन इस बार UAE का AI रोबोट ‘हबूबू’ शो में एक प्रतिभागी के रूप में हिस्सा ले सकता है।
अगर ऐसा होता है तो ये बिग बॉस के इतिहास का पहला मौका होगा जब कोई रोबोट प्रतियोगी बनेगा।
हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।