पंजाब एयरपोर्ट पर बम की अफवाह ने उड़ाई नींद, इंडिगो फ्लाइट पर दर्ज हुआ केस

Author Picture
By Saurabh SharmaPublished On: July 8, 2025

5 जुलाई को शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हैदराबाद से आई इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली। हालांकि जांच में यह अफवाह निकली, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं।

शौचालय में मिला धमकी भरा संदेश

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इंडिगो की फ्लाइट यात्रियों को उतारने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होने वाली थी। सफाई के दौरान क्रू को विमान के टॉयलेट में एक टिशू पेपर मिला, जिस पर लिखा था- ‘अंदर बम है’। यह बात तुरंत पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों को बताई गई।

बम निरोधक दस्ते की छानबीन, कोई धमाका नहीं

जैसे ही सूचना मिली, बम निरोधक दस्ता और CISF की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे विमान की तलाशी ली गई। यात्रियों के सामान की भी जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। इसके बावजूद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है।

अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज, जांच जारी

डीएसपी अमरप्रीत सिंह के मुताबिक अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। केस में भारतीय दंड संहिता, UAPA और विमान सुरक्षा कानून के तहत धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस अफवाह के पीछे कौन है और उसका मकसद क्या था।