आज उज्जैन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दूसरा दिन, CM ने बिजनेसमैन से की वन-टू-वन चर्चा, एयर एंबुलेंस सेवा हुई शुरू

Share on:

उज्जैन में आज रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दूसरा दिन है। आज शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीएम श्री एयर एम्बुलेंस का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सीएम ने बिजनेसमैन से वन-टू-वन चर्चा की। आज का दिन प्रदेश में इन्वेस्टमेंट के लिए बेहद अहम है। आज मध्य प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति बनी।

’10 हजार करोड़ का निवेश’

इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गौतम मेघवाल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कई इन्वेस्टर्स मंच पर मौजूद रहें। इस कार्यक्रम की शुरुआत राघवेंद्र सिंह ने संस्कृत के श्लोक से की। उन्होंने कहा कि आज एयर एंबुलेंस की शुरुवात हो रही है अब पेसेंट को विदेशों की तर्ज पर एयर लिफ्ट भी किया जा सकेगा, इस कार्यक्रम में 4000 लोगो का पार्टिसिपेट किया 12 देशों ने भी रजिस्ट्रेशन करवाया, बायर और सेलर की बिजनस मीटिंग करवाई, 2700 लोगो की बिजनस मीटिंग की गई । पहली बार 63 इकाई का वर्चुवाल शुभारंभ 10 हजार करोड़ का निवेश और 17 हजार लोगो को रोजगार मिलेगा।

शक्ति पंप के मैनेजिंग डायरेक्टर ने मंच से किया संबोधित:

इसके साथ शक्ति पंप के मैनेजिंग डायरेक्टर ने मंच से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात अजीत कुमार मेजेनिग डायरेक्टर इफका ने संबोधित किया, अपने हमने 8 करोड़ से शुरू किया आज बिलियन डॉलर तक है आज एमपी में 1000 करोड़ का है अब आने वाले समय में 1100करोड़ का इन्वेस्टमेंट करेंगे, देवास में भी यूनिट लगाएंगे, विकास के लिए विजनरी दृष्टिकोण होना चाइए अब मध्यप्रदेश में है। एडमिनिस्ट्रेशन के पास समस्या का समाधान है पॉवर हो या जमीन का अलॉटमेंट हो सभी तुरंत हो रहा है।

‘आईआईटी क्रांति इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में नई क्रांति लाई’

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राव मेघवाल ने भी अपने उद्बोधन में कहा की नवाचार करने के माहिर है प्रदेश के मुख्यमंत्री, ये कॉनक्लेव महत्वपूर्ण अवसर है जो उद्योग और सेवा के क्षेत्र में की आज उज्जैन में उन्हें सेवा और उद्योग में इन्वेस्टमेंट का इवेंट है, ये सभी उद्देश्य इस समित के है। चार काल खंड है, स्टीम के अविष्कार से शुरुवात हुई, उसके सो साल बाद बिजली के अविष्कार के साथ फैक्ट्री बिजली से चलने लगी,फिर क्रांति आईआईटी क्रांति इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ने नई क्रांति लाई।