Tithi: आज है माघ कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

Share on:

विजय अड़ीचवाल

आज शनिवार, माघ कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि (Tithi) है।
आज मूल नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
( उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

यह भी पढ़े – PM Narendra Modi ने किया पंडित जसराज सांस्कृतिक फाउंडेशन का शुभारंभ

-1 फरवरी मङ्गलवार को मौनी अमावस्या है। इस दिन युगादि तिथि है। इस दिन द्वापर युग का आरम्भ हुआ था।
-मौनी अमावस्या के दिन प्रथम पुरुष मनु की जयन्ती है।
-जो पानी की चोरी करता है या किसी को पानी नहीं पिलाता है, वह अगले जन्म में चातक पक्षी बनता है।
-चातक पक्षी वर्षभर एक – एक बून्द पानी के लिए तरसता रहता है।
-जो योनि मुद्रासन से बैठकर एकाग्र चित्त हो जिस किसी भी मन्त्र का जप करता है, उसे सब प्रकार की सिद्धियां प्राप्त होती है।
-संन्यासी गयाजी में जाकर दण्ड दिखाएं, पिण्ड दान न करें। सिर्फ विष्णुपद में अपना दण्ड रख देना चाहिए।
-गयाजी में खीर, सत्तू, जौ आटा, चरु अथवा चावल आदि से भी पिण्डदान किया जा सकता है।