आज है कार्तिक शुक्ल द्वादशी/त्रयोदशी तिथि, इन बातों का रखें ध्यान

Mohit
Updated on:

विजय अड़ीचवाल

आज मङ्गलवार, कार्तिक शुक्ल द्वादशी/त्रयोदशी तिथि है।
आज रेवती नक्षत्र, “आनन्द” नाम संवत् 2078 है
(उक्त जानकारी उज्जैन के पञ्चाङ्गों के अनुसार है)

ये भी पढ़े – महाकाल दर्शन लाइव

👉 आज भौम प्रदोष व्रत है।
👉 आज रात्रि 8: 09 बजे पञ्चक समाप्त होंगे।
👉 आज भगवान नारायण का अवतार हुआ था।
👉 आज गरुड़ जयन्ती है।
👉 आज श्याम बाबा खाटू में प्रकट हुए थे।
👉 आज मन्वादि तिथि है।आज के दिन इस कल्प के दूसरे मनु स्वारोचिष का मन्वन्तर काल आरम्भ हुआ था।
👉 कल बुधवार को वैकुण्ठ चतुर्दशी है। अपर रात्रि में हरि और हर का मिलन होता है।
👉 वैकुण्ठ चतुर्दशी शैव एवं वैष्णव की पारस्परिक एकता और भगवान विष्णु तथा शिव के ऐक्य का प्रतीक है।
👉 वैकुण्ठ चतुर्दशी की रात्रि में सदियों से उज्जैन में महाकाल गोपाल मन्दिर जाते हैं। वहां गोपाल जी को बिल्वपत्र की माला समर्पित की जाती है और गोपाल जी की ओर से तुलसी की माला महाकाल को समर्पित की जाती है।
👉 इस दिन भगवान विष्णु और शिव जी की यथाविधि पूजा करना चाहिए।