तिरुपति नगर को मिली सौगात, 12 लाख की लागत से बनने वाले बगीचे का हुआ भूमिपूजन

Piru lal kumbhkaar
Published on:

वार्ड क्र 6 में विकास कार्य की एक और सौगात के साथ, तिरुपति नगर बगीचे का भूमिपूजन सम्मानीय अतिथीयों द्वारा 9 जनवरी रविवार को किया गया। वार्ड 6 के पूर्व पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने बताया की वार्ड 6 में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है। इसी क्रम में तिरुपति नगर में 12 लाख की लागत से निर्माण होने वाले बगीचे का भूमिपूजन पूर्व विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में किया गया। रहवासियों के लिए सर्व सुविधायुक्त उद्यान का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा के निरंजन सिंह चौहान, सतीश कौशल, शिवनारायण शर्मा, ललित निर्माण, अंकित रावल, नाना चौहान, भूपेंद्र पोद्दार, संगीता शर्मा, यादव जी मौसा, सुरेंद्र लोट, बबलू चौहान, सनी वर्मा, केशव पोरवाल, लक्की राठौर, राम दौर, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर तिरुपति नगर रहवासी संघ के सुनील कटारिया ,सोनू चौहान, कैलाश चंद बागड़िया, विजय चौहान ,राहुल कटारिया, गिरीश नागर, मनीष नागर, दामोदरदास सेठी, सुशील चौधरी, सहित अन्य रहवासीगण उपस्थित थे।