बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर हुई बाघ की मौत

Share on:

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में फिर एक बाघ की मौत हो गई है। यह घटना 2 मार्च 2024 को पनपथा कोर रेंज के बघड़ो बीट में हुई। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। मृत बाघ की उम्र 5 से 6 साल के बीच बताई जा रही है।

वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बाघ की मौत दूसरे बाघ से हुए संघर्ष में हुई है। मृत बाघ के शरीर पर घाव के गहरे निशान पाए गए हैं। वन विभाग ने घटना स्थल की जांच की है और चिकित्सकों की टीम ने शव का परीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की मौत का सिलसिला:

यह 2024 में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हुई पांचवीं बाघ की मौत है। इससे पहले 2024 में 4 बाघों की मौत हो चुकी है। इनमें से 2 बाघों की मौत आपसी संघर्ष में हुई थी, 1 बाघ की मौत शिकार के दौरान हुई थी, और 1 बाघ की मौत बीमारी से हुई थी।