किसान महापंचायत में फूटे घुस्से से शासन-प्रशासन के हाथ पैर फूले

Share on:

भोपाल : आज 43 वें दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन बैनर तले एटा धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में आज किसान महापंचायत का आयोजन किया गया उक्त महापंचायत में हजारों किसानों ने पूरे जोश के साथ शिरकत की आक्रोशित किसानों ने जन समस्याओं का समाधान धरातल पर न होने की वजह से जिला अधिकारी एटा के आवास का घेराव करते हुए आवास के मुख्य गेट पर धरना प्रदर्शन किया।

लगभग 2 घंटे तक चले प्रदर्शन से प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए और आनन-फानन में शासन प्रशासन की तरफ से अपर उपजिलाधिकारी अबुल कलाम, उप जिलाधिकारी सदर अलंकार अग्निहोत्री, सीओ सिटी राजकुमार सिंह एवं सीओ सदर सहित तमाम अधिकारी किसानों के बीच पहुंचे और आक्रोशित किसानों को समझाते हुए आश्वासन दिया कि कल जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर शत प्रतिशत समस्याओं का समाधान कराया जाएगा जिस पर संगठन के वर्किंग ग्रुप ने निर्णय लेते हुए तय किया कि कल अगर शासन-प्रशासन समस्याओं का समाधान नहीं करेगा तो किसान अपने टेंट को धरना स्थल से हटा कर के साफ सुथरी जगह कलेक्टर आवास के गेट पर लगाने का काम करेंगे और अग्रिम रणनीति कल के बाद तय करेंगे उक्त घोषणा के पश्चात किसान धरना स्थल पर पुनः आ गए और रात्रि में 8:00 बजे से थाली की रामायण का प्रोग्राम होगा तथा कल दिन में पंचायत जारी रहेगी जिसमें सभी किसान नौजवान समय से सादर आमंत्रित हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र शास्त्री – तेज सिंह वर्मा, राष्ट्रीय संरक्षक बाबूराम वर्मा, राष्ट्रीय संयोजक संजीव प्रधान, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजी0 अनुराग सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष बब्लेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी – डॉ0 अनिल कुमार सिंह, युवा राष्ट्रीय महासचिव दिनेश चंद्रा, जिला अध्यक्ष मैनपुरी बलराम सिंह यादव, जिला अध्यक्ष कासगंज आशीष प्रताप गांधी, जिलाध्यक्ष एटा बबलू नागर, जिला उपाध्यक्ष रवि चौधरी, जिला महासचिव शिव शंकर फौजी, प्रदेश महासचिव राजेश पहलवान, पूर्व विधायक प्रेमपाल सम्राट, जिला पंचायत एसपी राजपूत, नवनीत जी, आशु, लव, कन्हिया प्रधान, अवधेश कुमार, अरबिन्द शाक्य, हाकिम सिंह, थान सिंह लोधी, दोजीराम कुशवाह, सहित आदि लोग उपस्थित रहे।