Indore: धनवंतरी ड्राईव इन कोविड टेस्ट सेंटर पर आने वाले व्यक्तियो ने की निगम के प्रयास की सराहना

Share on:

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा शहर में नागरिकों की सुविधा हेतु स्थापित किए गए ड्राइव इन कोविड-19 टेस्ट हेतु दशहरा मैदान में संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक क्लीनिक और नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल लैब के सहयोग से सेंटर के प्रथम दिन शहर के नागरिको को बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला, आज दशहरा मैदान व नेहरू स्टेडियम में लगाये गये प्रदेश के पहले धनवंतरी ड्राईव इन कोविड टेस्ट सेंटर में 1517 से अधिक व्यक्तियों ने अपने वाहन से बिना उतरे ही केाविड टेस्ट कराये गये। इसके साथ ही निगम द्वारा धनवंतरी ड्राईव इन कोविड टेस्ट सेंटर में कल दिनांक 28 को जांच हेतु आज शाम 6:00 बजे तक आॅनलाईन रजिस्टेªशन के तहत अब तक 842 व्यक्तियों द्वारा रजिस्टेशन भी कराया गया है।

2 व्हीलर में टेस्ट कराने वाले के साथ आने वाले व्यक्ति के बैठने के लिए लेन मैं 3 फीट की दूरी पर लगवाई कुर्सियां

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा दशहरा मैदान व नेहरू स्टेडियम स्थित धनवंतरी ड्राईव इन कोविड टेस्ट सेंटर का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान 2 व्हीलर वाहनो में केाविड टेस्ट कराने वालो के साथ ही अतिरिक्त व्यक्तियो के साथ आने पर ऐसे व्यक्तियो के बैठने हेतु टेस्ट हेतु बनाई गई लेन के 3-3 फीट की दूरी पर ही कुर्सी लगाने की व्यवस्था कराने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये, रजिस्ट्रेशन हेतु लगाई गई लेन के समानांतर ही कुर्सी लगाने की तत्काल व्यवस्था की गई। रजिस्ट्रेशन सेंटर पर आने वाले के लिये पेयजल की भी व्यवस्था की गई है।

सेंटर पर आने वाले व्यक्तियो ने की निगम के कार्य की सराहना

निगम द्वारा दशहरा मैदान व नेहरू स्टेडियम में प्रदेश के पहले धनवंतरी ड्राईव इन कोविड टेस्ट सेंटर में आने वाले व्यक्तियो का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है, इस अवसर पर सेंटर में आने वाले व्यक्तियो ने बताया कि शहर में अन्य स्थान पर भी कोविड टेस्ट सेंटर है, किंतु ऐसे सेंटरो पर स्थान कम होने के साथ ही वाहन पार्किंग की समस्या व समय भी अधिक लगता था, साथ ही जो व्यक्ति संक्रमित नही है और वह अपनी कोविड की जांच कराने संेटर आता है तो उसे भी संक्रमित होने की संभावना बनी रहती है ।

किंतु निगम द्वारा स्थापित धनवंतरी ड्राईव इन कोविड टेस्ट सेंटर बहुत ही बडे स्थान पर स्थापित किया गया है, जिससे की कोराना प्रोटोकाॅल का पालन भी इन सेंटर पर किया जा रहा है, साथ ही यहां पर पार्किंग की कोई समस्या ही नही है क्योकि वाहनो में बैठे ही यहां पर कोविड की जांच हो रही है।

इसके साथ ही यह सेंटर बहुत ही बडे व खुले स्थान पर होने से यहां पर संक्रमित होने का खतरा भी नही है और टेस्ट हेतु अधिक लेन होने से यहां पर समय भी कम लग रहा है। इसके साथ ही सेंटर पर पहुंचे नागरिको द्वारा निगम द्वारा की गई रियायती दर की जांच सेंटर के साथ ही ऑनलाइन सुविधा की सराहना करते हुए, प्रशंसा की गई। जांच हेतु आए हुए व्यक्तियों को निगम द्वारा एक किट दी जा रही है जिसमें सेनीटाइजर मास्क एवं कोविड से बचने व बरतने वाली सावधानी के पंपलेट दिए जा रहे हैं

इसके साथ ही नागरिक अधिक से अधिक जांच करा सके इस को ध्यान में रखते हुए उपरोक्त दोनों संस्थाओं संपूर्ण सोडानी डाग्योनेस्टिक लेब व सेंटर लेब द्वारा आगे आकर सहमति देते हुए पूर्व में जो रूपये 700 का शुल्क निर्धारित किया गया था उसे संशोधित करते हुए नागरिको की सुविधा हेतु अब रूपये 600 में कोविड की जांच’ की जा रही है।

आयुक्त पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि यदि उन्हे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं तो वह तत्काल जांच करा वे ताकि कोरोना संक्रमण होने की स्थिति मैं यथा समय उसका इलाज कराया जा सके, इस हेतु जांच के लिए शहर में दशहरा मैदान में संपूर्ण सोडाणी डायग्नोस्टिक क्लिनिक एवं नेहरू स्टेडियम में सेंट्रल लैब द्वारा धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 सेंटर में कोविड-19 टेस्ट करवाने हेतु ीजजचरूध्ध्ूूू.बवअपकपदकवतम.बवउ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन के दौरान प्राप्त नंबर के आधार पर ही उपरोक्त सेंटरों पर कोविड-19 का टेस्ट किया जा रहा है, नागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन के दौरान एवं सेंटर पर टेस्ट के पश्चात भी भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। टू व्हीलर वाहन में आने वालों के लिए पूरे ग्राउंड में सेट बनाया गया है जिससे कि उन्हें गर्मी में छाया प्राप्त हो तथा पीने के पानी भी उपलब्ध है, विकलांग व्यक्ति के आने पर उनके लिए ई-रिक्शा उपलब्ध रहेगी जिसमें बैठकर वह जांच हेतु सैंपल दे रहे है।

मात्र 24 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

धनवंतरी ड्राइव इन कोविड-19 सेंटर पर रजिस्ट्रेशन होने के पश्चात सेंटर पर आने पर ही बिना वाहन से उतरे ही जांच होने के पश्चात आगामी 24 घंटे में ही संबंधित ओं को स्पष्ट एवं बेहतर सुविधा के साथ जांच रिपोर्ट मिल जावेगी।

जांच हेतु 1 दिन पूर्व करवाएं कृपया रजिस्ट्रेशन – आयुक्त

आयुक्त पाल ने बताया कि ड्राइव इन कॉविड टेस्ट सेंटर पर उसी दिन रजिस्ट्रेशन कराने पर स्लाड उपलब्ध होने की दशा में एक दोपहर 1 बजे बाद का समय दिया जाएगा अथवा अगले दिन का समय दिया जा सकेगा आयुक्त पाल द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि सेंटर पर जांच हेतु कृपया 1 दिन पूर्व अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेवे और होने वाली परेशानी से बचें!