आपकी डेली लाइफ की ये आदतें जो लगती हैं छोटी, लेकिन फैलाती हैं बड़ी बीमारियां, कहीं आप भी तो नहीं है इसमें शामिल

pallavi_sharma
Published on:

आज के दौर में मोबाइल फोन एक ऐसी चीज हो चुकी है, जो हमसे दूर नहीं रहती है. हम कहीं भी जाते हैं, तो अपने साथ अपना फोन ले जाना नहीं भूलते हैं. अगर गलती से फोन ले जाना याद नहीं रहा, तो ऐसा लगता है जैसे कुछ अधूरा सा है. लोगों को फोन की इस कदर की लत लग गई है कि वे खाने की टेबल से लेकर वॉशरूम तक में इसे लेकर बैठते हैं. अगर आप भी ऐसे लोगों में हैं, तो अब आपका अपनी इस आदत को बदलने का वक्त आ चुका है. खासतौर पर वॉशरूम में तो फोन ले जाने की आदत को आपको छोड़ ही देना चाहिए.

73 फीसदी लोग वॉशरूम में मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. इसने आगे बताया कि 11 से 26 साल के 93 फीसदी लोगों ने इस बात को स्वीकार किया है कि वे वॉशरूम में जाकर अपने मोबाइल फोन में या तो गेम खेलते हैं, या फिर किसी से चैट करते हैं. भले ही ये वॉशरूम में जाकर अखबार पढ़ने या किताब के पन्ने पलटने जैसा है, लेकिन फिर भी ये बेहद ही खतरनाक हो सकता है. ऐसे में इस आदत को बदलना चाहिए.

जर्म्स हर जगह रहते हैं। हवा में, भोजन में, पौधों पर, जानवरों पर, मिट्टी और पानी, यहां तक कि आपके शरीर और आपके मोबाइल फोन आदि जैसी सभी जगहों पर भी ऐसे जर्म्स मौजूद होते हैं। जर्म्स मुख्य रूप से 4 प्रकार के होते हैं- बैक्टीरिया, फंगस, वायरस और प्रोटोजोआ। हालांकि कुछ प्रकार के जर्म्स आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं और आपके स्वास्थ्य के लिए खतरा नहीं होते हैं लेकिन अन्य जर्म्स काफी गंभीर इंफेक्शन्स और बीमारियों का कारण बन सकते हैं। इसलिए बेहतर है कि आप इन्हें न्यौता न दें।

Reasons Why We Never Use Phone in Toilet Danger Of Illness Infection Piles वॉशरूम में फोन का नहीं करना चाहिए इस्तेमाल, वजह जानकर छोड़ देंगे अपनी ये आदत

वॉशरूम में फोन चलाते वक्त इसके कमोड में गिरने का खतरा तो होता ही है. लेकिन इससे ज्यादा बड़ा खतरा बीमार पड़ने और संक्रमित होने का है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, फोन चलाने की आपकी आदत आप पर इस कदर भारी पड़ सकती है कि ये आपके वॉशरूम में जाने की स्थिति को प्रभावित कर सकती है. आप सिर्फ ऐसा करने से बीमार ही नहीं पड़ते हैं, बल्कि कई तरह के अन्य खतरों को भी दावत देते हैं

जानिए क्या कहते है एक्सपर्ट

वाशिंगटन पोस्ट से बात करते हुए एक्सपर्ट्स ने बताया कि लोग टॉयलेट सीट पर बैठकर जिस पोजीशन में मलत्याग करते हैं. वह उनके गुदा के आसपास की नसों पर दबाव डालता है. इससे बवासीर होने का डर होता है. ज्यादा देर तक बैठकर मोबाइल फोन पर स्वाइप करने या फिर स्क्रॉल करने से आपको नीचे के हिस्सों में बहुत दर्द या खुजली भी झेलनी पड़ सकती है.

How Gross Is It to Bring Your Phone Into the Bathroom? | The Healthy

टॉयलेट सीट पर बैठकर फोन चलाने वालों को इस बात से भी सावधान होना चाहिए कि ऐसा करने से उन्हें मल संबंधी बीमारियां भी हो सकती हैं. अगर सरल भाषा में कहें, तो आपको मल त्यागने में कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा, टॉयलेट में फोन ले जाना अपने आप में ही कई तरह के कीटाणुओं को दावत देने जैसा है. टॉयलेट के कीटाणु आपके फोन पर चिपक सकते हैं.

 

Also Read: जानिए विष्णु पुराण के उस अध्याय के बारे में, जिसमे कलयुग को लेकर है कई खुलासे