अगले 3 दिनों में मध्यप्रदेश के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share on:

MP Weather: मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम तेजी से बदल रहा है। जहां पहले ठंड ने लोगों के लिए मुसीबत बनी थी। तो अब अचानक हो रही बारिश और ओलावृष्टि ने ठंड बड़ा दी है। प्रदेश में 22 तारीख से ही कई क्षेत्रों में बादल छाए हुए थे। ऐसे में विगत 2 दिनों में मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश भी देखने को मिली है।

मध्यप्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि भी देखी गई है। कई क्षेत्रों में पानी के साथ हवा भी चली है। अचानक बदले मौसम ने एक बार फिर ठंड बड़ा दी है। बता दें कि ओलावृष्टि की वजह से मौसम काफी ज्यादा सर्द हो गया है, सुबह से ही ठंड का माहौल देखने को मिल रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में सुबह से बादल छाए हुए हैं। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से कई क्षेत्रों में बारिश हो रही है।

Also Read – तिरंगा स्वरूप में सजे बाबा महाकाल, भस्म आरती में हुआ विशेष पूजन अर्चन

इतना ही नहीं पश्चिमी विक्षोभ अभी 28 जनवरी को आने के आसार है। इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी होगी। बुधवार को मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में तेज बारिश होने से मौसम काफी ज्यादा ठंडा हो गया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार अभी और बारिश की संभावना जताई जा रही है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। मौसम के मिजाज 31 जनवरी तक ऐसे रह सकते हैं। वहीं आने वाले 48 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रही है।

यहां हो सकती है बारिश
ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले ग्वालियर, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, गुना, मुरैना, श्योपुर और भिंड में हल्की तेज बारिश होने की संभावना है। भोपाल, रीवा और सागर संभाग के जिले भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, विदिशा, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना और टीकमगढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। इंदौर, उज्जैन, देवास, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, अनूपपुर और शहडोल में भी बारिश हो सकती हैं।